पुपरी : सीतामढ़ी के साथ किये जा रहे भेदभाव व उपेक्षा रवैया को लेकर पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय की उपेक्षा विरोध पदयात्रा चौथे दिन पुपरी से रवाना होकर चोरौत पहुंची.
Advertisement
केंद्र सरकार की उपेक्षा को लेकर जारी रहेगा आंदोलन
पुपरी : सीतामढ़ी के साथ किये जा रहे भेदभाव व उपेक्षा रवैया को लेकर पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय की उपेक्षा विरोध पदयात्रा चौथे दिन पुपरी से रवाना होकर चोरौत पहुंची. मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी तक 60 किमी पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. बुधवार की सुबह करीब 10 […]
मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी तक 60 किमी पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. बुधवार की सुबह करीब 10 बजे पूर्व सांसद डॉ राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों का जत्था झझिहट चौक से चोरौत के लिए रवाना हुआ. दिलचस्प यह रहा कि इस दौरान मौसम खराब रहने के कारण ओला व वर्षा के बाद भी पदयात्रा पर विराम नहीं लगा. जिस कारण पूर्व सांसद समेत अन्य आंशिक रूप से चोटिल भी हो गये. चोरौत जाने के क्रम में रास्ते में लोगों ने बढ़-चढ़कर गर्मजोशी से पूर्व सांसद व पदयात्रा में शामिल लोगों का जगह-जगह स्वागत किया गया.
बुढ़नद चौक पर डीपीएस पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. आरके उजाला, मधुबनी चौक पर रामनगर बेदौल पंचायत के मुखिया रामाशंकर साह, बेदौल गांव में सामाजिक कार्यकर्ता महताब खान, प्रखंड सीमा की समाप्ति पर पूर्व मुखिया रामसखा चौधरी समेत अन्य ने पूर्व सांसद व जत्था का भव्य स्वागत फूल माला व शीतल पेयजल से किया. पदयात्रा में शामिल जदयू जिलाध्यक्ष मो ज्याउद्दीन खां व जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह ने इस दौरान जगह-जगह पर आयोजित सभा को संबोधित कर केंद्र सरकार द्वारा सीतामढ़ी के उपेक्षा पर आक्रोश प्रकट करते हुए हक के लिए आगे आने की अपील जिलावासियों से की.
मालूम हो कि पदयात्रा 16 अप्रैल को मुजफ्फरपुर जिले के मझौली से शुरू कर कटरा, खड़का व पुपरी होते हुए बुधवार को चोरौत पहुंचा. पदयात्रा के दौरान ध्वनि विस्तार यंत्र से अपने पांच वर्ष के संसदीय कार्यकाल में स्वीकृत कराये गये योजनाओं व केंद्र सरकार के द्वारा किये जा रहे भेदभाव व उपेक्षा की विस्तार से चर्चा करते हुए लोगों को जानकारी दी गयी.
पूर्व सांसद डॉ राय ने बताया कि पदयात्रा के दौरान काफी परेशानी, साथ चल रहे लोगों में दर्जनों लोगों की अस्वस्थता, उनकी उपचार व पुनः पदयात्रा कर तीन दिन में 60 किलोमीटर की दूरी तय कर पुपरी पहुंचा हूं. अगला पड़ाव चोरौत है. कहां जब तक केंद्र सरकार के द्वारा एन एच 527 सी समेत अन्य स्वीकृति योजनाओं पर कार्य शुरू नहीं किया जाता.
तब तक आंदोलन जारी रहेगा. पदयात्रा में जदयू जिलाध्यक्ष ज्याउद्दीन खां, जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, आनंद बिहारी सिंह, रामबाबू यादव, जमालुउदीन दानिश, सुरज कुमार, प्रमोद शर्मा, रामकैलाश राय, राम एकवाल जायसवाल,बबलू मंडल, रविंद्र राय समेत भारी संख्या में लोग साथ-साथ चल रहे थे.
चार दिवसीय पद यात्रा चोरौत में हुई समाप्त
मौसम खराब के बाद भी जारी रही पदयात्रा
ओला पड़ने से पूर्व सांसद समेत कई हुए चोटिल
जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement