शिवहर : संघर्षशील युवा अधिकार मंच के तत्वावधान में जिला के सैकड़ों युवा स्थानीय जीरो माइल चौक पर सांसद और विधायक का पुतला दहन किया.
बताया कि उनकी जनहित से जुड़े मुद्दों पर खामोशी अब बर्दास्त नहीं की जाएगी. साथ ही ये बताने की कोशिश की गयी कि शिवहर की जनता का विश्वास अब स्थानीय जन-प्रतिनीधि में नहीं रह गया है. ये अपने तरह का एक ऐसा अनोखा आंदोलन है जिसमें दो परस्पर विपक्षी दल से संबंध रखने वाले सांसद और विधायक का एक साथ पुतला दहन किया गया.कहा की सांसद विधायक अब भी मौन रहे तो आंदोलन के अगले चरण में उनका घेराव किया जाएगा तथा उनके आवास के सामने प्रदर्शन किया जाएगा. मंच के अध्यक्ष आदित्य कुमार ने कहा शिवहर के सांसद विधायक के उदासीन रवैया के कारण आज तक शिवहर में डिग्री कालेज, ब्लड बैंक रेलवे, सरोजा सीताराम अस्पताल आदि मूलभूत की पूर्ति नहीं हो सकी हैं.
वही संघर्षशील युवा अधिकार मंच पिछले दो वर्षों से शिवहर से डिग्री काॅलेज ब्लड बैंक सरोजा सीताराम अस्पताल और रेल के लिए आंदोलन कर रहा हैं.फिर भी सांसद विधायक इस पर मौन धारण किये हुए हैं. आज मंच के द्वारा सांसद और विधायक का पुतला दहन किया गया है अगर मंच के 11 सूत्री मांग पर जल्द विचार नहीं किया गया तो यह जन-आंदोलन पटना से लेकर दिल्ली तक पहुंचेगा.
वही मंच के महासचिव रवि वर्मा ने कहा की गंभीर मुद्दों पर सांसद और विधायक का मौन बताता है की इनको शिवहर के विकास से कोई वास्ता नहीं है. लेकिन अब जिला का युवा जाग गये है और अपने अधिकार के लिए लगातार संघर्ष करेंगे. वही मुकुन्द प्रकाश मिश्र ने कहा अगर सांसद विधायक गंभीर रहते तो जिले में आज डिग्री कॉलेज और रेल रहता दुर्भाग्य तो इस बाद का है शिवहर में विपक्ष का भी अभाव है . कोई सांसद विधायक के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है . लगता है जैसे शिवहर में पक्ष विपक्ष में अघोषित समझौता हो गया है. विक्की गुप्ता ने कहा इतिहास गवाह जब जब युवा आगे बढ़ कर क्रांति का आगाज किया तक तक इतिहास बना है युवा का आगे आकर आंदोलन करना बताता है शिवहर में परिवर्तन जरूर होगा. रवि शंकर वर्मा ने कहा अगर सांसद विधायक जनहित के मुद्दे पर आगे भी मौन रहे तो मंच अगले इसके खिलाफ प्रचार करेगा.नवीन भाष्कर उर्फ नन्हे ने कहा शिवहर जिला मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और हमारे जनप्रतिनिधि मौन है. मौके पर अध्यक्ष आदित्य कुमार,महासचिव रवि वर्मा,उपाध्यक्ष विक्की गुप्ता,मुकुन्द प्रकाश मिश्र,रवि शंकर वर्मा,नवीन भाष्कर उर्फ नन्हे, हसरत अली,चंचल कुमार झा, वसीम अकरम,नीतीश सिंह, रौशन तिवारी,सत्यम कुमार, अवनीश मिश्रा, हरिशंकर कुमार, अवधेश सिंह, संजीव कुमार,पप्पू कुमार,नवीन सिंह,आनंद कुमार उपस्थित थे.