शिवहर : 104 के अंतर्गत शिवहर शहर के बीचोंबीच बन रहे पीसीसी सड़क के गुणवत्ता के अनुरूप नहीं होने के खिलाफ शिवहर के युवाओं बुद्धिजीवी और विभिन्न सामाजिक संगठन के आह्वान पर बंद का व्यापक असर दिखा.
दिन के एक बजे तक सड़क के करीब करीब सभी दुकान बंद रहें . दवा दुकान को बंदी से अलग रखा गया था . सुबह से आंदोलनकारियों सड़क पर दुकान बंद कराते दिखे ज्यादातर दुकान बंद करके तो दुकानदार आंदोलनकारियों के साथ साथ सड़क पर प्रदर्शन में शामिल हो गए. आंदोलनकारी सांसद विधायक और जिला प्रशासन के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे थे. व्यवसायी हसरत अली ने कहा की जो पीपीसी सड़क के बने एक महीना भी नहीं हुआ और सड़क टूट रहा है, ये एक चिंता का विषय हैं, इस पर ध्यान देने की जरूरत हैं . मुकुंद प्रकाश मिश्र ने कहा सड़क को गुणवत्ता पूर्ण नहीं बनाया जा रहा हैं . यही कारण है की सड़क टूट रहा हैं .कहा की एक तो सड़क और नाली काफी ऊंचा जिससे गली का पानी किसी भी कीमत पर पीसीसी सड़क के किनारे मुख्य नाली में नहीं जा सकता है जिससे बरसात भर गली में पानी भरा रहेगा इसको लेकर शिवहर की जनता में काफी आक्रोश हैं
वही आदित्य कुमार ने कहा सड़क का गुणवत्ता पूर्ण न बन पाने का जिम्मेदार सांसद विधायक सहित सभी राजनीतिक पार्टी साथ साथ जिला प्रशासन भी हैं . वही सद्दाम हुसैन ने कहा निर्माण कार्य की गति अधिक धीमी होने के कारण निर्माण एक महीना यानी बरसात तक पूरा होने का संभावना नहीं है ऐसा में पूरा शिवहर जिला जाम के चपेट में आ जा रहा हैं . जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन हैं .जाम के कारण व्यावसायिक तथा जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं . केशव बर्नवाल ने कहा की आंदोलन का ये शुरुआत है अगर जल्द ही सड़क की गुणवत्ता की जांच नहीं की गयी तो आंदोलन और तेज होगा . मुकुंद सिंह ने कहा शिवहर में भ्रष्टाचार चरण पर है तथा संभवत: सत्तापक्ष तथा विपक्ष में अघोषित सांठगांठ हैं. क्योंकि कोई भी विपक्षी भी सड़क के गलत पर निर्माण पर आवाज नहीं उठा रहा हैं . वसीम अकरम वसीम अकरम ने कहा सड़क का निर्माण में गलत समान का प्रयोग किया जा रहा तब ही तो सड़क टूटना शुरू हो गया हैं . आदित्य कानू ने कहा सड़क निर्माण में संभवत: वेलवा घाट का बालू लग रहा है. ऐसा लोग कहते हैं . आंदोलन में हसरत अली सद्दाम हुसैन, विक्की गुप्ता, आदित्य कानू,केशव कुमार, नीरज गुप्ता,मुकुन्द प्रकाश मिश्र आदित्य कुमार विजय कुमार मुकुंद सिंह विजय कुमार, अवनीश मिश्रा आदित्य कानू, हसरत अली, सद्दाम हुसैन, विक्की गुप्ता,आदित्य कुमार, दीपक पटेल, आशिक चन्द्रवंसी, विजय कुमार,संजय कुमार, मणिभूषण कुमार विक्की, राम कुमार,वसीम अकरम आदि उपस्थित थे.