गांधी ने संपूर्ण दुनिया को नागरिक अधिकारों व स्वतंत्रता आंदोलन के लिए किया प्रेरित: डीएम
Advertisement
सविनय अवज्ञा विचारधारा का दूसरा नाम था गांधी
गांधी ने संपूर्ण दुनिया को नागरिक अधिकारों व स्वतंत्रता आंदोलन के लिए किया प्रेरित: डीएम शिवहर : राष्ट्रीय गरीब अधिकार मंच के तत्वावधान में चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर जिला के आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम राज कुमार ,पूर्व विधायक अजीत […]
शिवहर : राष्ट्रीय गरीब अधिकार मंच के तत्वावधान में चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर जिला के आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम राज कुमार ,पूर्व विधायक अजीत कुमार झा,लोजपा जिलाअध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय,नाशीर अहमद उर्फ लाल जी,राष्ट्रीय गरीब अधिकार मंच के संयोजक कृपा शंकर पटेल ,मंच के अध्यक्ष विजय कुमार,उपाध्यक्ष गुड्डू यादव,मिडिया प्रभारी केशव सोनी,हसरत अली,नगर अध्यक्ष आशिक चंद्रवंशी,आदित्य कानू सांईस फॉर सोसाईटी के जिला अध्यक्षअजबलाल चौधरी मो.सद्दाम हुसैन
ने संयुक्त रूप से दीप प्रजविलत करके किया.मौके पर डीएम ने कहा कि सविनय अवज्ञा विचारधारा का दुसरा नाम है महात्मा गांधी. जिन्होने सत्याग्रह के द्वारा भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया को नागरिक अधिकारों व स्वतंत्रता के प्रति प्रेरित किया. वे भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख राजनीतिक व अध्यत्मिक नेता थे.उन्होने दुनिया को सत्य अहिंसा का अचूक मंत्र दिया.आज विश्व को गाँधी की जरूरत हैं.
कहा कि उन्होंने भारतीय समाज से छुआछूत को हटाने के लिए, भारत में पिछड़े वगार्ें के उत्थान के लिए, लोगों को स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया. ग्राम स्वराज उनका सपना था. मौके पर पूर्व विधायक श्री झा ने कहा कि गांधी ने स्वच्छता पर बल दिया था. भेदभाव रहित समाज की परिकल्पना की थी.उनके आर्दशों को आत्मसात् करने की जरूरत है.सांईस फॉर सोसाईटी के जिला अध्यक्ष श्री चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का संपूर्ण जीवन अनुकरणीय हैं . उनके आदर्श आज भी प्रसांगिक है. महात्मा गांधी नाम से सबसे पहले 1915 ई में राजवैद्य जीवराम कालिदास ने संबोधित किया. सुभााष चंद्र बोस ने 6 जुलाई 1944 को रंगून रेडियो से गांधी जी के नाम जारी प्रसारण में उन्हें राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित किया था. वही आजाद हिंद फौज के लिए आशीर्वाद व शुभकामनाएं मांगी थी. गुजराती भाषा के अनुसार उन्हें बापू के नाम से भी संबोधित किया जाता रहा है.. कहा कि नाम के अनुसार उनमें सारे गुण मौजूद थे.मंच के संयोजक कृपाशंकर पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय गरीब अधिकार मंच जिले के साहित्य के विकास के लिए र् भविष्य में भी इस तरह के कवि सम्मेलन काआयोजन करती रहेगी. मंच के अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा श्रोताओं को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में शिवहर के वीर सपूतों की चर्चा करते हुए उन्हे नमन किया. कार्यक्र म की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं पद्मगंधा पत्रिका के प्रधान संपादक चन्देश्वर प्रसाद सिंह ने की. जबकि संचालन युवा कवि संजय कुमार ने किया.
सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज
युवा कवियित्री ओमी रानी के सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. नाशीर अहमद उर्फ लाल जी ने बापू को प्रिय भजन अल्ला ईश्वर तेरो नाम गा कर दर्शक को मंत्र मुग्ध कर दिया.लक्ष्मी नारायण पाण्डेय प्रेमी ने अपनी वीर रस की कविता के द्वारा पाकिस्तान को चेतावनी दी. वहीं लोगों में देश प्रेम की जज्बा भरने में कामयाब रहे. वही हेमा कुमारी ने श्रृगांर रस की अपनी कविता तुम्हारी याद आती है के द्वारा तमाम वासनाओं से रहित प्रेम की निश्छल अभिव्यक्ति की. युवा कवि संजय कुमार की कविता जहां सत्य अहिंसा व ईमान रहता है सच कहता हूँ वहीं हिन्दुस्तान रहता है ने खूब तालियां बटोरी. चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह ने अपनी हास्य कविता के माध्यम से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया. युवा कवि मुकुन्द प्रकाश मिश्र नेबदल रहा अपना शिवहर कविता पाठ कर लोगों के बीच में उपस्थिति दर्ज करायी.युवा बोल के प्रधान संपादक सह युवा कवि चन्द्रशेन जीत मिश्र ने कविता ये मिलावट का दौर है के द्वारा वर्तमान राजनीति व्यवस्था पर चोट किया. देश बंधु शर्मा ने कविता गाँधी तेरी जरूरत है कविता का पाठ कर गांधी के जीवन की जीवन्त तस्वीर खिंच दी. युवा शायर मोहन फत्हपुरी ने यूं ही नहीं हूँ दिवाना उनका उनमे कुछ तो बात होगी कविता का पाठ कर खूब तालियां बटोरी.रानी गुप्ता ने गजल तेरे लिए ही सवरती हूँ का पाठ कर नारी जीवन के श्रुंगारिक पथ का सजीव चित्रण किया. मौके पर सच्चिदानंद पाण्डेय सुमन,इन्द्रेव तिवारी द्विज,नागेन्द्र ठाकुर,रामदेव बुनियादी,सुनील कुमार,राजेन्द्र सिंह सुरेन्द्र सिंह ,पुषार्ेतम कुमार,अरविन्द कुमार,कवियों ने भी कविताओं का पाठ किया. मौके पर रामनिहोरा पाण्डेय,विक्की गुप्ता,सत्यम कुमार,चंदन गुप्ता नवीन सिंह, प्रशांत प्रभाकर गौरव जायसवाल,अनिल अजनबी,मनीभूषण कुमार सिंह,समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement