विरोध. एक महीने में िनकलने लगे रोड़े
Advertisement
एनएच-104 के निर्माण में गुणवत्ता पर सवाल
विरोध. एक महीने में िनकलने लगे रोड़े शिवहर : शिवहर के युवा, बुद्धिजीवी , समाजसेवी , व्यावसायिक तथा जिले के सामाजिक संगों की संयुक्त बैठक स्थानीय बाजार परिसर में हुआ. जिसमें एनएच 104 के अन्तर्गत शिवहर शहर के बीच बीच बन रहे पीसीसी सड़क के गुणवत्ता पर सवाल उठाए गये. नगर के लोगों का कहना […]
शिवहर : शिवहर के युवा, बुद्धिजीवी , समाजसेवी , व्यावसायिक तथा जिले के सामाजिक संगों की संयुक्त बैठक स्थानीय बाजार परिसर में हुआ. जिसमें एनएच 104 के अन्तर्गत शिवहर शहर के बीच बीच बन रहे पीसीसी सड़क के गुणवत्ता पर सवाल उठाए गये. नगर के लोगों का कहना था कि पीपीसी सड़क के बने एक महीना भी नहीं हुआ है.सड़क में रोड़े निकलने लगे है. यह एक चिन्ता का विषय हैं.कहा कि सड़क निर्धारित मानक के अनुसार नहीं बनाया जा रहा है..यही कारण है कि सड़क टूट रहा हैं .
कहा कि सड़क नाली ऊँचाई में काफी अंतर है.जिससे गली का पानी किसी भी कीमत पर पीसीसी सड़क के किनारे मुख्य नाली में नही जा सकता है .जिससे बरसात मेें नगर की गली में व सड़कों पर पानी भरा रहेगा . दूसरी ओर सड़क निर्माण का कार्य की गति धीमी होने से शहर हमेशा जाम की चपेट में रहता है . दिन भर शहर में नगर जाम का नजारा रहता है.
जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश हैं. बैठक में तय किया गया इस सब मांगों को लेकर 17 अप्रैल की सुबह से दिन के 1 बजे तक शिवहर शहर के सभी दुकानदार अपना दुकान बंद रख कर विरोध जताएंगे. बैठक में आदित्य कानू, हसरत अली,सद्दाम हुसैन, विक्की गुप्ता, आदित्य कुमार, दीपक पटेल,आशिक चन्द्रवंसी, विजय कुमार, संजय कुमार, मनिभूषण कुमार विक्की, राम कुमार, वसीम अकरम,मुकुन्द प्रकाश मिश्र ,अरविन्द कुमार, धन्नजय कुमार, केशव बर्नवाल,सोमनाथ,रमेश्वर राम, महेश कुमार,उमेश बैठा,मृत्यजय सिंह, विकास शाही, हीरा राम, बद्री महतो समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement