शिवहर : जिला क्रिकेट संघ के द्वारा श्यामल सिन्हा अंडर 16 अंतिर्जला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कुल पंजीकृत 28 खिलाडि़यों में से टॉप 15 खिलाडि़यों का चयन मुख्य चयनकर्ता श्री कृपाशंकर पटेल एवं दो अन्य सहयोगी चयनकर्ता श्री नीरज तिवारी एवं श्री नवनीत कुमार मनोरंजन के द्वारा किया गया.चयनकर्ताओं द्वारा सौंपी गयी सूची को एडीसीए कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया । चयनित खिलाडि़यों की सूची में कमलेश कुमार कैप्टन, शिवम् कुमार
उपकैप्टन ,प्रिंस कुमार, विवेक साई जय राज नंदन रिषी पराशर . मो आतिफ,अनस हबीब, रंजन कुमार, आयुष अभिषेक, मुकुल रंजन अभिषेक कुमार पटेल सौरव कुमार प्रभु कुमार अमन कुमार शामिल हैं.टीम मैनेजर अनमोल कुमार बनाये गये हैं. रविवार को संध्या 4 बजे शिवहर मंगल भवन, औराई पोखर के पास से संघ के सभी पदाधिकारी टीम को मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किया.ज्ञात हो कि शिवहर का मैच दिनांक 17 अर्पेल 2017 को मधुबनी से होना है.उक्त जानकारी शिवहर जिला क्रिकेट संघ के सचिव नवीन कुमार ने दी है.