19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में तीन लाख की क्षति

घटना. नानपुर, पिपराही व सुरसंड में आग का तांडव, अफरातफरी नानपुर : प्रखंड क्षेत्र के सिरसी गांव के देवान टोल में अचानक आग लगने से रामदेव साह, रामाशीष साह, रामप्रीत साह व रामसेवक साह का घर जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, चारों पीड़ित परिवार गांव के किसी उत्सव में भाग लेने के […]

घटना. नानपुर, पिपराही व सुरसंड में आग का तांडव, अफरातफरी

नानपुर : प्रखंड क्षेत्र के सिरसी गांव के देवान टोल में अचानक आग लगने से रामदेव साह, रामाशीष साह, रामप्रीत साह व रामसेवक साह का घर जल कर राख हो गया.
जानकारी के अनुसार, चारों पीड़ित परिवार गांव के किसी उत्सव में भाग लेने के लिए घर बंद कर चले गये थे. इसी बीच सबसे पहले रामदेव साह के घर में आग लगी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक आसपास के लोग जमा हुए तब तक उक्त अन्य तीनों का घर आग की चपेट में आ गया. घटना को ले कुछ देर तक पूरे गांव में अफरा- तफरी का माहौल बन गया था.
इसी बीच किसी ने अग्निशमन दस्ता को मोबाइल से घटना की सूचना दी. तब तक इधर गांव के लोग आग बुझाने में जुटे थे. अग्निशमन दस्ता के पहुंचने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर समय पर अग्निशमन दस्ता समय पर नहीं पहुंचता तो न जाने कितने घर जल आग के हवाले हो जाता. घटना के दौरान पीड़ित चारों परिवार की दुनिया उजड़ गयी. घर में रखे सामग्रियों के साथ हीं घर में बंधा एक भैंस व तीन बकरी समेत अन्य सामग्री चल गया. पीड़ितों ने बताया कि अगलगी में करीब लाख की संपत्ति नष्ट हुई है. स्थानीय वार्ड सदस्य के पति संतोष कुमार साह ने घटना की सूचना सीओ को देते हुए उचित मुआवजे की मांग की है.
अगलगी में एक लाख की संपत्ती राख : सुरसंड . थाना क्षेत्र के पठनपुरा गांव में गुरुवार की शाम अचानक आग लगने से एक व्यक्ति का घर जल कर नष्ट हो गया. अगलगी की घटना में वार्ड नं.-13 निवासी मो दाउद के घर में रखा अनाज, वस्त्र, बर्तन व फर्नीचर समेत करीब एक लाख की संपत्ति जल कर राख हो गया. स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. स्थानीय मुखिया अनीता देवी ने अग्नि पीड़ित को मुखिया आपदा मद से 50 किलो चावल व 50 किलो गेहूं मुहैया कराया है. बताया गया कि राजस्व कर्मचारी कृष्णबिहारी ने क्षति का आकलन कर सीओ सुधांशु शेखर को प्रतिवेदन समर्पित कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें