पुपरी नगर पंचायत के वार्ड 7 में बच्चों ने पी ली थी एसिड
Advertisement
बीमार हुए बच्चे अस्पताल से मुक्त
पुपरी नगर पंचायत के वार्ड 7 में बच्चों ने पी ली थी एसिड पुपरी : नगर पंचायत के वार्ड सात अंतर्गत रेलवे गुमटी संख्या 35 के समीप बुधवार की देर शाम एसिड पी लेने से बीमार हुए 10 बच्चों को इलाज बाद गुरुवार को पुपरी पीएचसी से छुट्टी दे दी गयी है. सभी बच्चे अपने […]
पुपरी : नगर पंचायत के वार्ड सात अंतर्गत रेलवे गुमटी संख्या 35 के समीप बुधवार की देर शाम एसिड पी लेने से बीमार हुए 10 बच्चों को इलाज बाद गुरुवार को पुपरी पीएचसी से छुट्टी दे दी गयी है.
सभी बच्चे अपने घर पहुंच गये है. बताते चले की चंदे दास की पत्नी सुंदर देवी चांदी की जेवर साफ करने के लिए दरभंगा जिला के करकौली गांव निवासी दिनेश साह से 10 रुपये में एक बोतल एसिड मिश्रित पानी खरीदा था. उक्त एसिड को उसने अपने बरामदा पर रख दिया था.
बुधवार की देर शाम वहां खेल रहे दिलीप दास की नौ वर्षीया पुत्री राधा कुमारी, संजय दास की छह वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी, 10 वर्षीय पुत्र जितेंद्र दास, अमिताभ दास की पुत्री पूजा कुमारी व आरती कुमारी तथा पुत्र शिवानंद व छोटे, दीपक दास के पुत्र सत्यम कुमार व रतन दास के एक वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार ने उक्त एसिड पी लिया था.
जिससे सभी बच्चों को पेट दर्द व उलटी की शिकायत होने लगी. इसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए पुपरी पीएचसी में भरती कराया गया. जहां बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के बाद चिकित्सकों ने गुरुवार को सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement