13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग शिविर में कराया गया प्राणायाम

शिवहर : भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में पिपराही प्रखंड के धनकौल ग्राम में पांच दिवसीय निशुल्क संगीतमय योग शिविर का आयोजन निर्मल ठाकुर के दरवाजे पर किया जा रहा है. जो 11 से 15 तक चलेगा. शिविर के दूसरे दिन उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों को भारत स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष सह योग शिक्षक […]

शिवहर : भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में पिपराही प्रखंड के धनकौल ग्राम में पांच दिवसीय निशुल्क संगीतमय योग शिविर का आयोजन निर्मल ठाकुर के दरवाजे पर किया जा रहा है. जो 11 से 15 तक चलेगा.

शिविर के दूसरे दिन उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों को भारत स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष सह योग शिक्षक सुभाष चंद्र गुप्त एवं पिंटू कुमार के द्वारा रोगानुसार आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया. साथ ही औषधीय पौधे, जड़ी-बूटी, एक्युप्रेसर, प्राकृतिक चिकित्सा, दैनिक दिनचर्या एवं आहर संबंधी जानकारी दी गयी. प्रात: काल योग सत्र की शुरुआत भजन एवं राष्ट्रीय गीत के साथ पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी राजू व्यास के द्वारा किया गया.
मौके पर किसान प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी दीनानाथ महतो, युवा प्रभारी प्रेमनाथ तिवारी, महिला पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सीमा देवी, निर्मल चंद्र ठाकुर, विजय कुमार महतो, जय प्रकाश सिंह, रामबालक सहनी सहित सैकड़ों ग्रामीण ने संगीतमय योग शिविर में संगीत का आनंद लेते हुए योगाभ्यास किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें