दबिश. अनाज की कालाबाजारी की आशंका पर कार्रवाई
Advertisement
डीलर की गोदाम पर छापा
दबिश. अनाज की कालाबाजारी की आशंका पर कार्रवाई सुरसंड : एसडीओ पुपरी के निर्देश पर सरकारी अनाज की कालाबाजारी की आशंका के मद्देनजर बुधवार की रात से गुरुवार के पूरे दिन पुलिस-प्रशासन की टीम ने बनौली रोड स्थित भोला साह नामक डीलर के गोदाम में छापेमारी की. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही डीलर फरार […]
सुरसंड : एसडीओ पुपरी के निर्देश पर सरकारी अनाज की कालाबाजारी की आशंका के मद्देनजर बुधवार की रात से गुरुवार के पूरे दिन पुलिस-प्रशासन की टीम ने बनौली रोड स्थित भोला साह नामक डीलर के गोदाम में छापेमारी की. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही डीलर फरार हो गया.
श्री साह मलाही पंचायत के करुणा गांव व बनौली पंचायत का डीलर है. हालांकि मैराथन छापेमारी के बावजूद पुलिस-प्रशासन के हाथ कुछ भी हासिल नहीं हुआ. बताते चले की एसडीओ पुपरी के निर्देश पर बुधवार की रात उक्त डीलर के गोदाम पर छापेमारी की गयी. बीडीओ अजीत कुमार, सीओ सुधांशु शेखर, एमओ सुनील सिंह, सुरसंड थाना के सअनि अरविंद सिंह व जेके सिंह ने सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की. लेकिन डीलर फरार हो गया. लिहाजा गोदाम में दो चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी. जबकि गुरुवार को पूरे दिन अधिकारियों की टीम ने गोदाम की जांच की. जहां आवंटन के अनुरूप अनाज का सही भंडारण पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement