10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिनिधियों अधिकारियों के बीच संवाद आयोजित

पुरनहिया : गांव विकास मंच एवं सेंटर फार वर्ल्ड सोलिडेरिटी के तत्वावधान में गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में महिला पंचायत प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच अंतर-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पंचायत स्तर पर बहुत सारी ऐसी योजनाएं है. […]

पुरनहिया : गांव विकास मंच एवं सेंटर फार वर्ल्ड सोलिडेरिटी के तत्वावधान में गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में महिला पंचायत प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच अंतर-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का संचालन करते हुए अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पंचायत स्तर पर बहुत सारी ऐसी योजनाएं है. जैसे घर-घर में शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, वृद्ध विकलांगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन,पौधारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की देखरेख व इसके सकुशल संचालन में महिला प्रतिनिधि अपनी सार्थक भूमिका निभा सकती है . किंतु वे इस कार्य में विभिन्न कारणों से अपने दायित्व का निर्वाहन करने में कतराती है. किंतु उन्हें सोचना चाहिए कि उनके थोड़े से सहयोग से आम लोगो को योजना का लाभ लेने के लिए परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. इस दौरान सीओ ने कहा कि महिलाएं अपने वार्ड व पंचायत में भूमिहीनों की सूची बनाकर दें. तो सरकार द्वारा उन्हें जमीन उपलब्ध कराया जा सकता है .
कहा महिला जनप्रतिनिधि आंगनबाड़ी केंद्रों तथा विद्यालय के कार्यों पर भी नजर रख सकती है.मुखिया प्रतिमा देवी ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार,शोषण व हकमारी पर चिंता व्यक्त की.वही एकजुट होकर पंचायत के विकास कार्यों में अपनी सार्थक भूमिका निभाने का आहृवान किया. कार्यक्रम में सीमा देवी,गायत्री देवी,माधुरी देवी, जानकी देवी के अलावे संस्था कार्यकर्ता अमित कुमार सिंह,रवि कुमार,राजेश कुमार और अशोक कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें