शिवहर : नेहरू युवा केंद्र शिवहर के तत्वावधान में रामजानकी मठ सरसौला खुर्द में जिला स्तरीय युवा सम्मेलन सह देश के विकास में युवा की भूमिका विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया.
Advertisement
युवाओं के दम पर हुआ देश में परिवर्तन
शिवहर : नेहरू युवा केंद्र शिवहर के तत्वावधान में रामजानकी मठ सरसौला खुर्द में जिला स्तरीय युवा सम्मेलन सह देश के विकास में युवा की भूमिका विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन नवाब हाइस्कूल सेवानिवृत्त शिक्षक नागेन्द्र साह, वरिष्ठ जदयू नेता विजय विकास,युवा कवि संजय कुमार, लेखापाल नेहरू युवा केंद्र देवराज जी […]
जिसका उद्घाटन नवाब हाइस्कूल सेवानिवृत्त शिक्षक नागेन्द्र साह, वरिष्ठ जदयू नेता विजय विकास,युवा कवि संजय कुमार, लेखापाल नेहरू युवा केंद्र देवराज जी साह, समाजसेवी शिवनारायण प्रसाद, सरसौला खुर्द पंचायत के सरपंच राम चंद्र पासवान, संघर्षशील युवा अधिकार मंच के महासचिव रवि वर्मा राष्ट्रीय गरीब अधिकार मंच के अध्यक्ष विजय कुमार,संयोजक कृपाशंकर पटेल राष्ट्रीय युवा कोर विक्की गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता नागेंद्र साह तथा संचालन युवा कवि संजय कुमार ने किया .युवाओं को संबोधित कहते हुए जदयू नेता विजय विकास ने कहा भारत युवा शक्ति का देश है .युवा के दम पर बड़े बड़े परिवर्तन हुए हैं .आज देश में एक सामाजिक क्रांति की जरूरत है. ऐसी क्रांति. जिसके बाद एक ऐसे समाज राष्ट्र का निर्माण हो सके. जिसमें सबको समान अधिकार एवं आजादी मिल सके . देवराज जी साह ने नेहरू युवा केंद्र के उद्देश्य पर प्रकाश डाला . वही नागेंद्र साह ने कहा भ्रष्टाचार के कारण शासक वर्ग तथा आम जन मानस के बीच एक भयानक किस्म की दूरी उत्पन्न हो गयी हैं . राष्ट्रीय युवा कोर विक्की गुप्ता ने कहा की आज का युवा बहुमुखी प्रतिभा का धनी है. वो पढ़ाई भी करेगा,समाज सेवा भी करेगा, सोशल नेटविर्किंग साइट से भी जुड़ा रहेगा .
वही समाजसेवी शिवनारायण प्रसाद ने कहा युवा को अधिकार पाने के लिए कर्तव्य भी करना होगा . सरपंच रामचंद्र पासवान ने युवाओं से चरित्रवान होने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन कर रहे युवा कवि संजय कुमार पूरे कार्यक्रम में अपनी कविता से युवाओं को आंदोलित करते रहे. खास कर अपनी कविता कलम से होने वाली है क्रांति यारो से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया .मौके पर राष्ट्रीय युवा कोर तरियानी दीपक कुमार,राष्ट्रीय युवा कोर पिपराह़ी शैलेन्द्र कुमार ,राहुल यादव,सद्दाम हुसैन आदित्य, कानू भोजपुरी अभिनेता शिव कुमार,राष्ट्रीय युवा कोर पुरनहिया राजीव कुमार,गुड्डू यादव आदि उपस्थित थें.कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद विक्की गुप्ता ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement