21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुपरी के लोगों को अब ब्लड बैंक का लाभ

पुपरी : डीएम राजीव रौशन ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है. ऐसे में समाज के हर वर्ग के लोगों को रक्तदान करना चाहिए. मंगलवार की देर शाम पुपरी पीएचसी परिसर में निर्मित ब्लड बैंक का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब पुपरी के लोगों को भी ब्लड बैंक की सुविधा मिलेगी. खून के […]

पुपरी : डीएम राजीव रौशन ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है. ऐसे में समाज के हर वर्ग के लोगों को रक्तदान करना चाहिए.

मंगलवार की देर शाम पुपरी पीएचसी परिसर में निर्मित ब्लड बैंक का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब पुपरी के लोगों को भी ब्लड बैंक की सुविधा मिलेगी. खून के लिये लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा. पुपरी पीएचसी परिसर स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर भवन के एक कमरे में डीएम श्री रौशन ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. उदघाटन समारोह की अध्यक्षता एसडीओ किशोर कुमार व संचालन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी उपजिला शाखा पुपरी के सचिव अतुल कुमार ने की. इस अवसर पर एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि यह पुपरी अनुमंडल के लिए ऐतिहासिक दिन है.
मौके डीएम ने ब्रजेश जालान, रमेश जालान, नीरज कुमार व बसंत ठाकुर ने रेड क्रास की सदस्यता हासिल की. कार्यक्रम के दौरान सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के तहत अंग दान करने वाले सात लोगों पुपरी निवासी देवेंद्र मिश्र, अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार, पूर्व मुखिया रामस्नेही पांडेय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार, आशा प्रबंधक सुजीत कुमार, एसीएममो डॉ त्रिवेणी प्रसाद सिंह व अधिवक्ता अजय कुमार मिश्र को डीएम श्री रौशन ने मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.
वहीं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से 25 महादलित बच्चे को मैगी प्रदान किया गया. बाद में डीएम व अन्य लोगों ने पीएचसी परिसर में पौधरोपण भी किया. मौके पर पीपी अरुण कुमार सिंह, बीडीओ नीरज कुमार रंजन, सीओ लवकेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया रामस्नेही पांडेय, राजकुमार मंडल, नवल किशोर चौधरी, अधिवक्ता मिथिला बिहारी मिश्र, इसरारूल हक पप्पू, मो, मुर्तुजा, मो अशरफ अली अंजुम, अतुल कुमार, निरंज कुमार गोयनका, राजेश कुमार राजू, आशुतोष चौधरी, अंजनी कुमार सिंह, सचिन कुमार, मो साकिर हुसैन, पंकज बाजोरिया, ब्रजेश जालान, धनंजय कुमार चौधरी, हृषिकेश चौधरी, राकेश रंजन डॉ प्रतिमा आनंद आदि मौजूद थे.
डीएम ने किया ब्लड बैंक का उद्घाटन
डीएम ने आम जनता से की रक्तदान की अपील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें