31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्तों के खून से लाल हुई चोरौत की महादलित बस्ती

चोरौत : चोरौत ओपी के चोरौत उत्तरी पंचायत अंतर्गत वार्ड 4 स्थित महादलित बस्ती मंगलवार को रिश्तों के खून से लाल हो गया. खुद भतीजे संजय मांझी ने ही अपनी चाची को गड़ासे से काट कर मार डाला. वह भी बगैर किसी वजह के. श्रीचन मांझी की पत्नी अनुराग देवी सोमवार की रात घर में […]

चोरौत : चोरौत ओपी के चोरौत उत्तरी पंचायत अंतर्गत वार्ड 4 स्थित महादलित बस्ती मंगलवार को रिश्तों के खून से लाल हो गया. खुद भतीजे संजय मांझी ने ही अपनी चाची को गड़ासे से काट कर मार डाला. वह भी बगैर किसी वजह के.

श्रीचन मांझी की पत्नी अनुराग देवी सोमवार की रात घर में सोयी तो जरूर, लेकिन उसे क्या पता था की मंगलवार की सुबह को वह देख भी पायेगी या नहीं. भतीजे पर इस कदर भूत सवार हुआ की चाची की हत्या के बाद दो चाचा पर भी कातिलाना हमला किया. इस पूरे वारदात के बाद गांव में मातम का माहौल है, वहीं ग्रामीण शर्मसार है.
हैरत की बात यह है कि हंसता-खेलता बागवान होते हुए भी अनुराग देवी के शव का पोस्टमार्टम कराने वाला तक भी कोई नहीं था. जिस वक्त घटना हुई श्रीचंन मांझी अपनी पत्नी के अलावा 14 वर्षीया बेटी सुरेखा कुमारी के साथ था.
शेष बेटे अन्यत्र थे. घटना में श्रीचन मांझी व उसका भाई दुखमोचन मांझी जख्मी अवस्था में अस्पताल में भरती था तो मां के खून से सने शव देख कर बेटी सुरेखा बदहवास हो गयी थी. मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पोस्टमार्टम के लिये ग्रामीणों का सहारा लेना पड़ा. मुखिया प्रतिनिधि राजू पाठक व सरपंच प्रतिनिधि कमल किशोर पाठक की पहल पर पड़ोसियों की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.
अनुराग देवी का हंसता-खेलता है बागवान: मृतका अनुराग देवी का परिवार भरा पूरा है. पति ,चार पुत्र, एक पुत्री व दो बहू के साथ मेहनत-मजदूरी कर यह परिवार आसानी से जिंदगी जा रहा था. चार पुत्रों में बड़ा पुत्र अनिल मांझी पड़ोसी देश नेपाल के बरदाहा में ईंट भट्टा पर
मजदूरी करता है. दूसरा पुत्र प्रमोद मांझी अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया था. संतोष मांझी दिल्ली में मजदूरी करता है, और सबसे छोटा पुत्र छोटन मांझी अपनी बड़ी भाभी के साथ उसके मायके मधुबनी जिला के कलना गांव गया हुआ था.
परिजनों का हो रहा इंतजार: पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजन को शव सौंप दिया है. लेकिन पड़ोसी व ग्रामीण बेटे-बहू के आने का इंतजार कर रहे है. शव अनुराग देवी के घर पर पड़ा है. बगैर किसी वजह के हुई हत्या से लोग आश्चर्यचकित है. पुलिस ने जब हत्यारे से हत्या की वजह पूछी तो उसने बगैर वजह हत्या की बात कहीं, वहीं कहा कि हत्या को लेकर उसे कोई गम नहीं है. स्थानीय लोग बताते है कि संजय मांझी ठीक ठाक है. उसने कभी किसी से विवाद नहीं किया, उसकी पत्नी व एक बच्चा भी है. घटना के बाद आरोपी की पत्नी, सास व बच्चे को लेकर गायब हो गयी है. इसी बीच मुखिया प्रतिनिधि राजू पाठक ने कबीर अंत्येष्टि मद से श्रीचन मांझी को तीन हजार रुपये उपलब्ध कराया है.
चोरौत में भतीजे ने की चाची अनुराग देवी की हत्या
बचाने आये दो चाचा पर भी कातिलाना हमला
वारदात के बाद गांव में मातमी सन्नाटा
घटना के वक्त वृद्ध श्रीचन मांझी के साथ केवल एक बेटी ही थी साथ
हंसता-खेलता परिवार होते हुए भी शव का पोस्टमार्टम पड़ोसियों ने कराया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें