चोरौत : प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को मद्यनिषेध अभियान के तहत बनाये गये प्रखंड कमेटी सदस्यों की बैइक हुई. अध्यक्षता बीडीओ नीलकमल ने की. निर्णय लिया गया कि 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला कार्यक्रम के दौरान प्रखंड मुख्यालय से मधुबनी जिला के पिरोखर तक मानव शृंखला बनाया जाये.
बीडीओ नीलकमल ने उक्त कार्यक्रम की तैयारी के समीक्षा के दौरान बैठक में उपस्थित कर्मी व अधिकारियों को अपने-अपने विभाग के कर्मी की बैठक कर उन्हें कार्यक्रम को ले कर्तव्य बोध कराने का निर्देश दिया. मौके पर बीइओ मीरा कुमारी, ओपी प्रभारी योगेन्द्र प्रसाद, सीडीपीओ हीरा कुमारी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक, साक्षरता अरुण चौघरी, डा सचीन पंडित, जीविका के बीपीएम ध्रुव प्रसाद व रामबाबू साह समेत अन्य मौजूद थे.