बाजपट्टी : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में मंगलवार को मानव शृंखला निर्माण व रोकड़ पंजी संधारण को लेकर सीआरसीसी व प्रधानाध्यापकों की कार्यशाला आयोजित हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीइओ श्याम कुमार ने की. बताया गया कि 21 जनवरी को सीतामढ़ी-पुपरी पथ में नौ किलोमीटर तक मानव शृंखला बनाया जायेगा.
स्थल चयन व प्रतिनियुकक्ति पर विस्तार से चर्चा की गयी. वहीं सेवा पुस्तिका एवं रोकड़ पंजी का संधारण व अंकेक्षण की तिथि के बारे जानकारी दी गयी. साथ हीं पुस्तक का संधारण व अंकेक्षण कैसे किया जाये, उसके बारे में भी विस्तार से बताया गया. मौके पर साधनसेवी मनोज कुमार, सुरेश कुमार व नूतन देवी समेत अन्य मौजूद थे.