ठंड का असर. अहले सुबह बूंदाबांदी, दिन में धूप खिली, लेकिन शाम फिर सर्द
Advertisement
कोहरे के चलते बस व ट्रेन सेवा बाधित
ठंड का असर. अहले सुबह बूंदाबांदी, दिन में धूप खिली, लेकिन शाम फिर सर्द सीतामढ़ी : मौसम के लगातार बदलते मिजाज ने जन जीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. रविवार को मौसम का मिजाज लगातार बदलता रहा. अहले सुबह जहां बूंदा-बांदी के चलते इलाका और सर्द हो गया, वहीं इससे उत्पन्न ठंड ने […]
सीतामढ़ी : मौसम के लगातार बदलते मिजाज ने जन जीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. रविवार को मौसम का मिजाज लगातार बदलता रहा.
अहले सुबह जहां बूंदा-बांदी के चलते इलाका और सर्द हो गया, वहीं इससे उत्पन्न ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने को विवश कर दिया, वहीं बाद में घने कोहरे व वर्फीली हवाओं ने जिंदगी की रफ्तार थमा दी. हालांकि दोपहर बाद धूप खिलने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिली. लेकिन शाम ढलते ही इलाका शीतल हवाओं व कोहरे की चादरों में लिपट गया. लिहाजा दिन में हल्की गरमी मिली और फिर रात सर्द हो गयी. कुल मिलाकर लोग रविवार को मौसम के बदलते मिजाज के बीच पीस कर रह गये.
बूंदा-बांदी से सिहरे लोग, कोहरे का भी दिखा असर
पिछले कई दिनों से कड़ाके की सर्दी झेल रहे लोगों के लिये रविवार की सुबह बेहद सर्दीली रहीं. अहले सुबह हुयी हल्की बारिश के बाद इलाका सर्द हो गया. तेज हवा के साथ हुई बारिश के चलते लोग घरों में दुबकने को विवश हो गये. बारिश के थमने के बाद कोहरे का जबरदस्त प्रभाव सामने आया. लिहाजा बस, ट्रेन व अन्य वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा. दोपहर तक इलाके में कोहरे का असर रहने के कारण सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर टू लेन सड़क, शिवहर- सीतामढ़ी-सुरसंड एनएच 104, सीतामढ़ी-पुपरी स्टेट हाइवे, सीतामढ़ी- परिहार व बेलसंड-रून्नीसैदपुर समेत विभिन्न पथों में वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रभावित रहा.
अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस
दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल के बीच ट्रेनें दो घंटे देर चली. जबकि सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के बीच भी ट्रेनों का परिचालन देरी से हुआ. ट्रेन तथा बसों के इंतजार में यात्री स्टेशन व बस पड़ाव में ठंड में ठिठुरने को मजबूर दिखे. हालांकि दोपहर बाद धूप खिलने के बाद लोगों को ठंड से हल्की राहत मिली. लेकिन शीतल हवाओं का असर पूर्ववत रहा. रविवार को इलाके का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा.
सुबह से शाम तक बदलता रहा मौसम का मिजाज, परेशान रहे लोग
दोपहर तक घने कोहरे में लिपटा रहा इलाका, पूरे दिन बहती रहीं हवाएं
धूप खिलने के बाद लोगों को मिली ठंड से हल्की राहत
धूप खिलने के बाद पटरी पर लौटी जिंदगी
तकरीबन पांच दिनों तक सताने के बाद रविवार को दोहर बाद अच्छी धूप खिलने के बाद लागों को ठंड से राहत मिली. धूप खिलने के बाद आम जिंदगी पटरी पर लौटती नजर आयी. बाजारों में भीड़ व सड़क पर वाहनों की संख्या में भी इजाफा दिखा. धूप खिलने के बाद लोगों ने इसका जमकर आनंद उठाया. शहर स्थित नगर उद्यान, जानकी स्थान व पुनौरा धाम मंदिर परिसर में भी लोग धूप का आनंद लेते दिखे. जबकि विभिन्न खुले मैदान में बच्चों ने खेलों का आनंद उठाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement