रीगा में ग्राम सभा में शामिल मुखिया व अन्य व बैरगनिया में गांव की सफाई करते मुखिया व अन्य.
Advertisement
सुप्पी में स्कूली बच्चों ने लिया खुले में शौच नहीं करने का संकल्प
रीगा में ग्राम सभा में शामिल मुखिया व अन्य व बैरगनिया में गांव की सफाई करते मुखिया व अन्य. सुप्पी में स्वच्छता का संकल्प लेते बच्चे व सोनबरसा में सफाई करते एसएसबी जवान, मुखिया व अन्य . अब नहीं चलेगा बहाना, शौचालय होगा बनाना रीगा : स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ िबहार अिभयान के […]
सुप्पी में स्वच्छता का संकल्प लेते बच्चे व सोनबरसा में सफाई करते एसएसबी जवान, मुखिया व अन्य .
अब नहीं चलेगा बहाना, शौचालय होगा बनाना
रीगा : स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ िबहार अिभयान के तहत खुले में शौच से मुिक्त के लिए प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुसुमपुर बखरी की प्रधान शिक्षिका वीणा कुमारी साहू के नेतृत्व में बुधवार को प्रभातफेरी िनकाली गयी. इसमें स्कूल के सैकड़ाें छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. हाथ में तख्ती लिए छात्रों ने गांवों में भ्रमण कर लोगों से खुले में शौच नहीं करने व घर में शौचालय िनर्माण करने की अपील की.
वहीं प्रधान शिक्षिका वीणा कुमारी साहू ने लोगों को खुले में शौच से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी. िवद्यालय के सहायक िशक्षक आशुतोष आनंद व सेविका ममता कुमारी के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने आम जनता को स्वच्छता का संदेश दिया. साथ ही लोगों को गंदगी से बचने की जानकारी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement