पांच सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
Advertisement
आज प्रदर्शन करेंगे कर्मी मांगें. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कर्मियों ने किया प्रदर्शन
पांच सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन शिवहर : पांच सूत्री मांग के समर्थन में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कर्मी ने कार्यपालक अभियंता कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. वहीं कार्यपालक अभियंता के माध्यम से एक ज्ञापन मंत्री लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग व प्रधान सचिव को सौंपा है. प्रमंडलीय सचिव शाखा शिवहर अमीरी लाल साह के नेतृत्व […]
शिवहर : पांच सूत्री मांग के समर्थन में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कर्मी ने कार्यपालक अभियंता कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. वहीं कार्यपालक अभियंता के माध्यम से एक ज्ञापन मंत्री लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग व प्रधान सचिव को सौंपा है.
प्रमंडलीय सचिव शाखा शिवहर अमीरी लाल साह के नेतृत्व में कर्मियों ने रोषपूर्णप्रदर्शन किया. सचिव ने बताया कि सरकार द्वारा जलापूर्ति योजनाओं के कार्यों को निरंतर बनाये रखने के लिए तत्काल 2277 न्यूनतम तकनीकी पदों की स्वीकृति वर्ष 2006 के जुलाई माह में दी थी. लेकिन उन पदों पर कार्यरत एवं छंटनीग्रस्त कर्मियों के समायोजन का कार्य वर्ष 2016 तक पूर्ण नहीं हो सका है. समायोजन में कार्मिक विभाग का परिपत्र 639 दिनांक 16 मार्च 2006 को जबरन लागू किया गया है.
जिससे तरह तरह की भिन्नता उत्पन्न हो गयी है. इन त्रुटियों को दूर करने में विभाग के उपेक्षापूर्ण नीति व पांच सूत्री मांग के समर्थन में कर्मी आंदोलन कर रहे है. मांगों में कार्यरत दैनिक श्रमपुस्त व कार्यभारित एवं छंटनीग्रस्त कर्मचारियों को नियमित स्थापना में समायोजित किया जाना, समायोजित कर्मचारियों को एकरूपता के आधार पर कार्यभारित अवधि के सेवा का गणना करते हुए वेतन का निर्धारण,एसीपी एमएनसीपी का लाभ देते हुए अतंराशि का भुगतान आदि शामिल है. उक्त कर्मी 22 दिसंबर को धरना भी देंगे. प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष मो. वाल्लीउल्लाह, विजय सिंह, शिवशंकर सिंह, नंदकिशोर सिंह, रामनरेश सिंह, मंजूर आलम, ओबेदर रहमान, मो. रजूदोल्ला समेत कई मौजूद थे.
नानपुर>>बीडीओ ने किया कूपन का वितरण
नानपुर प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में बुधवार को बीडीओ संदीप सौरभ ने पंचायत सचिवों के बीच कूपन का बंटवारा किया. बीडीओ ने बताया की पूर्व में पंचायतों में कूपन का वितरण कराया गया था, लेकिन कुछ सचिव लोग कूपन नहीं ले पाये थे. लिहाजा बुधवार से शिविर का आयोजन कर कूपन का वितरण किया जा रहा है. 23 दिसंबर तक उक्त कूपन का वितरण किया जाएगा. बीडीओ ने बताया कि वैसे लोग जो कूपन से वंचित रह गये है वह अपने आधार कार्ड के साथ प्रखंड कार्यालय आकर अपना राशन-केरोसिन कूपन प्राप्त कर सकते है.
चुनाव कराने की मांग
पुपरी. मिथिला स्टूडेंट यूनियन की बैठक पुपरी शहर स्थित राजबाग मुहल्ले में आशिष रंजन की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मिथिला यूनिवर्सिटी में जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की गयी. मौके पर पंकज ठाकुर, अरूण, किशन, प्रिंस आदि मौजूद थे.
छंटनी किये कर्मियों को नियमित करें
रोषपूर्ण प्रदर्शन करते कर्मी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement