36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं के सहयोग से ही आ सकती है क्रांति

शिवहर : नेहरू युवा केंद्र,शिवहर के तत्वधान में नेहरू विकास समिति मिर्जापुर धोबाही के सहयोग से राजकीय मध्य विद्यालय मिरज़ापुर धोबाही गांव में युवा विकास कार्यक्र म आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया शत्रुघन दास ने की.वही मंच का संचालन मुकुंद प्रकाश मिश्र ने किया. कार्यक्र म का उदघाटन पंचायत के मुखिया शत्रुघन […]

शिवहर : नेहरू युवा केंद्र,शिवहर के तत्वधान में नेहरू विकास समिति मिर्जापुर धोबाही के सहयोग से राजकीय मध्य विद्यालय मिरज़ापुर धोबाही गांव में युवा विकास कार्यक्र म आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया शत्रुघन दास ने की.वही मंच का संचालन मुकुंद प्रकाश मिश्र ने किया. कार्यक्र म का उदघाटन पंचायत के मुखिया शत्रुघन दास,शिवनाथ गुप्ता,विक्की गुप्ता,देवराज जी साह ,मुकुंद सिंह ने संयुक्त रु प से दीप प्रज्जविलत करके किया. मुखिया श्री दास ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा

केंद्र का कार्य सराहनिय रहा है.कहा कि देश के विकास में युवा वर्ग की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. युवा वर्ग ही देश में क्रांति ला सकते हैं. वहीं विजय गुप्ता ने क्लब के सदस्यो को संबोधित करते हुए कहा कि कैशलेश लेनदेन के लिए नेहरू विकास समिति को बढावा देने और प्रसार करने में सहयोग लोगों को बढ चढ के भाग लेना चाहिए.उन्होनें कैशलेश लेन देन के फायदें एवं उपयोग पर विस्तृत रु प से जानकारी दी. वही मुकुंद सिंह ने कहा कि समाज के सवार्गिंण विकास के बारे में सोचना और करना हम युवाओं का परम धर्म है. राष्ट्रीय युवा कोर विक्की गुप्ता ने युवा क्लब के विकास पर चर्चा की.

उन्होनें कहा कि अपने दैनिक कायार्ें से थोडी समय निकाल कर पडोस के गांव में भी क्लब का गठन कराये.वंचित युवा के प्रतिभा के उजागर करने में सबका सहयोग आवश्यक है.अपना पेट तो जानवर भी पाल लेता है पर हम तो मनुष्य है. मानव धर्म को कभी नहीं भूलना चाहिए.वही मंच का संचालन करते हुए मुकुंद प्रकाश मिश्र ने कहा कैश भूल जाओ डिजटल अपनाओ की बात कहते हुये कैशलेश व्यवस्था के विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए संगठित होने का आहृवान किया तथा राष्ट्र निर्माण के

लिए आगे आने की अपील की.मौके पर नेहरू विकास समिति मिरज़ापुर धोबाही के अध्यक्ष गौतम गुप्ता, सचिव सुधीर कुमार,ब्लॉक अध्यक्ष विक्की गुप्ता,अमति कुमार ,विश्वनाथ साह, प्रिंस कुमार,शिक्षक नशीद रज़ा,मिरज़ापुर धोबाहि के मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यपक मनोज गुप्ता,सत्येन्द्र चौधरी,मो सरफुद्दीन,विजय साह,राजेश कुमार,अनुज कुमार,धर्मेन्द्र साह ,राधेश्याम कुमार आदि मौजूद थे़

पुलिस पिकेट निर्माण की मांग : सीतामढ़ी ़ सीतामढ़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मो शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी पुलिस कप्तान हरि प्रसाथ एस से मिल कर सीमावर्ती इलाके में अपराध पर लगाम कसने के उद्देश्य से पुलिस पिकेट की मांग की. कमेटी ने परिहार विधानसभा क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा इलाके में हो रही आपराधिक घटनाओं पर विचार विमर्श किया. इसके अलावा सघन पेट्रोलिंग व रात्रि गश्ती बढ़ाने का आग्रह किया गया. पुलिस कप्तान ने मो शम्स को जनता और समाज को घटना की सूचना प्रशासन को तुरंत देने तथा सहयोग करने के लिए जागरूक बनाने की जिम्मेवारी दी. बाद में कमेटी जिला कल्याण पदाधिकारी से मिल कर परिहार विस के अनुदान प्राप्त कब्रिस्तान व मदरसों के जीर्णोद्धार पर विमर्श किया. मौके पर उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा एवं अफजल राणा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें