23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्यों का लंबित रहना िचंता की बात

बोेले छात्र हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन आनंद शिवहर : छात्र हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन आनंद ने शिवहर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न गांवों व शिवहर जिला के डुमरी कटसरी प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा करने के बाद प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि जिला में […]

बोेले छात्र हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन आनंद

शिवहर : छात्र हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन आनंद ने शिवहर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न गांवों व शिवहर जिला के डुमरी कटसरी प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा करने के बाद प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि जिला में रेल परियोजना वर्षों से लंबित है. जिसके कारण जिले के किसानों व व्यवसायियों के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. जबकि स्टेडियम निर्माण नहीं होने से जिले की खेल प्रतिभा कुंठित हो रही है.
वहीं डिग्री कॉलेज के शुरू नहीं किये जाने से बालक व बालिका के उच्च शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. कला व विज्ञान भवन की जिले को आवश्यकता है. इधर शिवहर भाया चंडिहा पथ के निर्माण की गति धीमी होने से आवागमन प्रभावित है. इधर सरकारी बस सेवा जिला स्थापना के दो दशक बाद भी शुरू नहीं की जा सकी है. जो चिंतनीय हैं. कहा कि प्रशासनिक उदासीनता व जनप्रतिनिधि के उपेक्षा के कारण जिले के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. कहा कि आनंद मोहन के कार्यकाल में विकास का जो कार्य हुआ. उसके बाद से आज तक जिला वहीं खड़ा है.
मौके पर अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, याेगेंद्र सहनी, जगन्नाथ पासवान, पप्पु सिंह, अजय कुमार सिंह, देवनाथ सिंह,गणेश सिंह, महंथ शंभू नारायण दास, पूर्व जिला परिषद सदस्य अरूण कुमार सिंह, शिक्षक नेता अनिल कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य मनीषा कुमारी समेत कई मौजूद थे.
तीन एकड़ जमीन डीएवी को देंगे डोमा साह : शिवहर. माली पोखर भिंडा के मुखिया सह कबीरपंथी मठ विसहीं के सचिव डोमा साह देवानंद सार्वजनिक पुस्तकालय के जमीन में से तीन एकड़ जमीन डीएवी पब्लिक स्कूल को लीज पर दिये है. जिसका एग्रीमेंट 15 दिसंबर को हो जायेगा. श्री साह जवाहर नवोदय विद्यालय को विसांही में
21 एकड़ जमीन पूर्व में दान दे चुके है. उन्होंने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शिवहर पिछड़ा जिला रहा है. किंतु उनकी इच्छा है कि शिवहर की शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बने. कहा कि विसाहीं जिले में शिक्षा का हब बने इसके लिए वे अपनी पूरी शक्ति झोंकने को तैयार हैं. कहा कि मेडिकल के क्षेत्र के विकास के लिए भी वे पांच एकड़ जमीन लीज पर देने को तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें