सादेे लिबास में पुलिस की हाेगी तैनाती : एसपी
Advertisement
पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को भेजा जेल
सादेे लिबास में पुलिस की हाेगी तैनाती : एसपी अपराध गोष्ठी. बाजार व बैंकों के आसपास रहेगी नजर शिवहर : एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें एसपी ने चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर थानाध्यक्षों को फटकार लगायी. कहा कि भीड़ […]
अपराध गोष्ठी. बाजार व बैंकों के आसपास रहेगी नजर
शिवहर : एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें एसपी ने चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर थानाध्यक्षों को फटकार लगायी. कहा कि भीड़ वाले इलाके , बजार व बैंक के आस पास में सादे लिवास में पुलिस की तैनाती करें. ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. वाईक चोरी की 5 व समान्य चोरी की 6 घटनाएं घटित होने की बात सामने आते ही एसपी के तेवर थानाध्यक्षों के प्रति तल्ख हो गये. कहा कि आम आदमी की जान माल की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है.
एसपी ने रात्रि गश्ती दल व चौकीदारों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया. वही दिन में भी विशेष गश्ती दल सक्रिय रहेगा. बैठक में बताया गया कि इस माह में कुल 65 संज्ञेय मामले दर्ज किये गये. जबकि 85 सज्ञेय मामलों का निष्पादन किया गया. बताया गया कि इस माह में अपहरण, डकैती व लूट, सुपारी हत्या की एक भी घटनाएं घटित नहीं हुई. नोट बंदी के बाबजूद पुलिस मैनेजमेंट के कारण एक भी बैंक से संबंधित बारदात नहीं हुई. इसके लिए धन गश्ती दल के पदाधिकारी पुअनि अमर कुमार की सराहना की गयी. बैठक में एसपी ने कहा कि चोरी के वाईक के इंजन व चेचिस नंबर सभी जिले व परिवहन विभाग को भेजा जायेगा. ताकि वाईक का स्वामित्व नहीं बदला जा सके. चोरी के मात्र पांच घंटे के अंदर वैशाली के ट्रेक्टर बरामद के पुलिस की कारवाई की एसपी ने सराहना की. वही थानाध्यक्षों को आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए चौकस रहने का निर्देश दिया. वही अपराध नियंत्रण में पुलिस के कार्यो की सराहना की. स्पीटी ट्रायल के मामले में बेहतर कार्य के लिए पुअनि श्री कांत सिंहा को आवश्यक दिशा निर्देश एसपी ने दिया.मौके पर एसडीपीओ प्रितिश कुमार, डीएसपी नगर नरेंद्र कुमार, स्थापना प्रभारी सुनिल कुमार समेत सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.
थानाध्यक्षों को िदया गया निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement