36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीधे खाते में जायेगी प्रोत्साहन राशि

लक्ष्य. काम करें अिधकारी,एक जनवरी तक खुले में शौचमुक्त होगा िजला शिवहर/पुरनहिया : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के तत्वाधान में जिला जल व स्वच्छता समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने सभी कर्मी व विभाग को निर्देश दिया किया हर हाल में एक जनवरी […]

लक्ष्य. काम करें अिधकारी,एक जनवरी तक खुले में शौचमुक्त होगा िजला

शिवहर/पुरनहिया : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के तत्वाधान में जिला जल व स्वच्छता समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने सभी कर्मी व विभाग को निर्देश दिया किया हर हाल में एक जनवरी 2017 को शिवहर जिला को खुले में शौच मुक्त जिला घोषित किया जायेगा. कहा कि प्रत्येक कर्मी प्रतिदिन के अपने काम को निपटाने के बाद खुले में शौचमुक्त जिला बनाने को लेकर काम करेगा.
इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कार्यनीति तैयार की जा रही है. कहा कि प्रोत्साहन राशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जायेगी. कहा कि इसके लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. वही इसकी सफलता हेतु साझा सबों का सहयोग लिया जायेगा. एक जनवरी को खुले में शौच मुक्त होने वाला शिवहर पहला जिला होगा. मौके पर डीडीसी इंदू सिंह, वरीय उपसमहर्ता अनिल कुमार दास, जिला जल व स्वच्छता समिति के समन्वयक निलेश कुमार,
डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी समेत कई मौजूद थे.
पुरनहिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष मंे जिला को खुले मे शौच मुक्त बनाने के अभियान के तहत बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह डीआरडीए के निदेशक गिरीजेश कुमार ने किया. जिसमें मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में शिवहर सबसे छोटा जिला होने के कारण इसे शौच मुक्त घोषित किया जाना है इसको लेकर डीएम के आदेशानुसार आगामी 1जनवरी 2017 को जिले को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जाना तय है.
इसके लिए लिए सभी सात पंचायतों में सर्वे कराया जायेगा. जिसके अर्न्तगत शौचालयों की स्थिति की जानकारी ली जायेगी.आगामी 20नवम्बर तक सभी कर्मी को वार्ड सदस्य के सहयोग से विहित प्रपत्र मंे सर्वे कर रिपोर्ट सौंप देने का निर्देश दिया गया है.
प्रत्येक पंचायत मंे सर्वे के लिए दो टीम होगी. जिसमें तीन सदस्य होंगे. इन सभी टीमों में इंदिरा आवास सहायक या पंचायत रोजगार सेवक का होना जरूरी है.पंचायत मंे कार्य कर रही टीमों के कोर्डिनेटर पंचायत सचिव होंगे. प्राथमिकता के आधार पर इस काम को पहले किया जाना है. ताकि समय से सर्वे कर ससमय इसे खुले मे शौच मुक्त जिला घोषित किया सकें.
कार्य में पारिदर्शता हो इसके लिए सर्वे टीम बनाई गईं है. कारण एक कर्मी द्वारा मनमानी भी हो सकती है.प्रत्येक घर मंे एक शौचालय बनाया जाएगा जिनके पास शौचालय नहीं है.अगर लाभार्थी खुद बनाने मे सक्षम नही हैं तो संस्था या अन्य व्यक्ति के माध्यम से बनबाया जायेगा.मौके पर सीओ नवीन कुमार चौधरी, बीईओ रविन्द्रनाथ सिंह, बीएओ अशोक कुमार, जेएसएस अरूण कुमार सहित सभी पंचायत सचिव, पीआरएस, इंदिरा आवास सहायक, किसान सलाहकार, विकास मित्र,कचहरी सचिव व टोला सेवक मौजूद थे.
खुले में शौचमुक्त अिभयान की समीक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें