भारतीय स्टेट बैंक कार्यालय के पास एटीएम में भीड़.
Advertisement
नोट को ले लोगों को नहीं मिली राहत
भारतीय स्टेट बैंक कार्यालय के पास एटीएम में भीड़. शिवहर : पांच सौ व हजार के नोट को बंद किये जाने से उपजी लोगों की परेशानी अभी तक कम नहीं हुई है. पूराने नोट की चोट से जख्मी लोग एटीएम से लेकर बैंक के शाखाओं का चक्कर आज भी लगा रहे है. एटीएम के पास […]
शिवहर : पांच सौ व हजार के नोट को बंद किये जाने से उपजी लोगों की परेशानी अभी तक कम नहीं हुई है. पूराने नोट की चोट से जख्मी लोग एटीएम से लेकर बैंक के शाखाओं का चक्कर आज भी लगा रहे है. एटीएम के पास लगी लोगों की लंबी लाइन लोगों की परेशानी की कहानी व्यां कर जा रही है.
नगर के भारतीय स्टेट बैंक व आईडीबीआई बैंक के एटीएम मंगलवार को ज्योंहि खुले लोग पैसा लेने की लाइन में धक्का मुक्की करते नजर आये. हालांकि भारतीय स्टेट बैंक शाखा कार्यालय व थाना रोड़ स्थित एटीएम में चार चार लाख रुपये डाले गये थे. किंतु कई दिनों से परेशान लोगों को नोट निकासी के इस जंग से ठंढ़ा में भी पसीना पोछते देखा गया. बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में करीब 1 बजे तक नोट नहीं पहुंच सका था.
ऐसी हालत में लोग बैंक के पास खड़े प्रबंधन पर गुस्सा उतारते नजर आये. हलांकि बाद में नोट उपलब्ध होने के बाद भूगतान शुरू कर दिया गया. किंतु लंबे इंतजार का गुस्सा लोगों में साफ नजर आ रहा था.
इधर किसान गोनउर महतो ने बताया कि जिनका पैसा बैंक में वे तो निकासी भी कर ले रहे हैं. किंतु मेरे पास धान है.
जिसको कोई खरीदने के लिए तैयार नहीं हैं. बनिया भी पैसा के आभाव में धान लेने से इनकार कर रहा है. ऐसे में गेहंू व मक्का की खेती कैसे होगी समस्या है. पतजलि योग समिति के प्रभारी सुभाष चंद्र गुप्त बताते है काला धन के विरूद्ध इस लड़ाई में लोगों को भले ही परेशनी हो किंतु इसका दुरगामी परिणाम अच्छा होगा. भारत के अर्थव्यवस्था पर इसका प्रतिकुल नहीं बल्कि अनुकुल प्रभाव पड़ेगा.
संदेहास्पद व्यक्ति की सूचना तुरंत उपलब्ध कराये ं
भारतीय स्टेट बैंक शिवहर के शाखा प्रबंधक राम प्रताप ने कहा कि जानकारी मिल रही है कि लोगों को ठगी करने में गिरोह भी काम कर रहा है. महिलाओं के माध्यम् से पैसा बदलवा रहा है. ग्रामीण भोले भाले लोगों को ठगने में उस पैसा का इस्तेमाल कर रहा है. कहा कि एक हजार के बदले ग्रामीणों को सात सौ या पांच सौ रुपये दे रहा है. ऐसे लोगों पर बैंक नजर रख रही है. बार बार नोट बदलने आने वालों पर नजर रखी जा रही है. कहा कि कर्मी को निर्देश दिया गया है कि कोई भी संदेहास्पद व्यक्ति लगे. उसकी सूचना तुरंत उपलबध कराये. बैंक स्टॉफ की समस्या के बाबत कहा कि बैंक कर्मी काफी परेशानी झेल रहे हैं. ऑवर डियूटी के कारण कोई बिमार नहीं पड़े. इसी कि चिंता है. कारण कि अभी के हालत में एक भी कर्मी बीमार पड़ा तो काफी परेशानी होगी. कहा भीड़ की आक्रोश व बात को झेलकर काफी धर्य के साथ कर्तव्य निर्वहन करने वाले कर्मी धन्यवाद के पात्र हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement