23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महावीरी झंडोत्सव शांतिपूर्वक संपन्न

पुरनहिया : जया दशमी के अवसर पर मनाया जाने वाला महावीरी झंडोत्सव को विभिन्न निर्धारित रेनो पर विशाल मेले के साथ शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. दशकों पूर्व से चला आ रहा यह आयोजन अपनी भव्यता के कारण प्रसिद्ध है. पूर्व में मुख्य रूप से दो रैन ही निर्धारित था, जिसे उतरी व […]

पुरनहिया : जया दशमी के अवसर पर मनाया जाने वाला महावीरी झंडोत्सव को विभिन्न निर्धारित रेनो पर विशाल मेले के साथ शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. दशकों पूर्व से चला आ रहा यह आयोजन अपनी भव्यता के कारण प्रसिद्ध है. पूर्व में मुख्य रूप से दो रैन ही निर्धारित था, जिसे उतरी व दक्षिणी भाग मे वितरण किया गया था.उतरी क्षेत्र चिरैया रैन तथा दक्षिण क्षेत्र सोनौल सुल्तान रैन के नाम मशहूर था.कालांतर मे वाद-विवाद व अहं टकराव के कारण कई गांव का झंडा अपने ही क्षेत्र अंतर्गत सिमट कर रह गया.

चिरैया रैन से अलग होकर बसंत जगजीवन बाजार पर बसंत एवं गढवा टोला का झंडा, अशोगी बाजार पर अशोगी का झंडा तथा चिरैया रैन पर विशालकाय चिरैया, बसंत पट्टी के अलावे पुरिनहया, बराहीजगदीश का झंडा प्रदर्शन के लिए लाया जाता है.पूर्व मे इस रैन पर चकफतेहा का झंडा जो अपने उत्कृष्ट कलात्मक नमूने के लिए पहचाना जाता था परंतु दूरी होने एवं विशाल होने की वजह से रैन पर पहुंचने मे असमर्थता की वजह से अब अपने गांव में ही सिमट कर रह गया है.
वहीं दक्षिणी क्षेत्र के सोनौल सुल्तान के हाई स्कूल परिसर मे गांव के अलावे हथिसार, खैरापहाडी, दोस्तीया, बराहीमोहन व कटैया का झंडा प्रदर्शन के लिए रखा गया.इस बार कटैया का झंडा नौ खंडो मे निर्मित विशालकाय व उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करता हुआ आकर्षण का केंद्र बना रहा. इसी रैन से अलग होकर परसौनी गोप रैन पर परसौनी व कासोपुर का झंडा रखा गया.इन प्रसिद्ध महावीरी झंडोत्सव के अवसर पर आसपास के अलावे दूर दराज, सीतामढ़ी एवं मोतिहारी जिला के अलावे पडोसी नेपाल के लोगांे का भी बडी संख्या मे आगमन हुआ.जिस कारण सडकों पर शाम तक कसमकश की स्थिति बनी रही.चारो तरफ मेला सा दृश्य भीड लगी हुई थी.चिरैया का झंडा अपने 91वें वर्ष में प्रवेश किया जो एक महत्वपूर्ण पहलू है.शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्य मुख्य जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी.बतौर मजिस्ट्रेट डीपीआरओ वैसुर्रहमान,पीएचडी के सहायक अभियंता धर्मेन्द्र कुमार, बीडीओ मो0 रइॅसुदीन खां, बीईओ रवीन्द्र नाथ सिंह के अलावा पुलिस निरीक्षक शिवमुनी प्रसाद एवं थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह सदलबल के साथ मुस्तैद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें