24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंधे पर मां की डोली संग नदी तट पर पहुंचे

आस्था. नवरात्र की समाप्ति के बाद शांतिपूर्वक संपन्न हुआ प्रतिमा विसर्जन बहुआरा से बागमती नदी में प्रतिमा विसर्जन करने जाते लोग, नगर में प्रतिमा विर्सजन के दौरान करतब दिखाते लोग एवं प्रतिमा विसर्जन को ले निकला जुलूस शिवहर : नगर मुख्यालय में विजयादशमी को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन मंगलवार को शांति व सौहार्दपूर्ण […]

आस्था. नवरात्र की समाप्ति के बाद शांतिपूर्वक संपन्न हुआ प्रतिमा विसर्जन

बहुआरा से बागमती नदी में प्रतिमा विसर्जन करने जाते लोग, नगर में प्रतिमा विर्सजन के दौरान करतब दिखाते लोग एवं प्रतिमा विसर्जन को ले निकला जुलूस
शिवहर : नगर मुख्यालय में विजयादशमी को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन मंगलवार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ संपन्न हो गया.इस दौरान मां की प्रतिमा के साथ शहर के विभिन्न चौक चौराहें पर जुलूस निकाला गया..समिति के सदस्यों व अन्य ग्रामीणों के द्वारा लाठी भांजकर एवं मुंह से आग निकालकर करतब भी दिखलाये गयेे. इस करतब देख कर लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ले रहे थे.वही माता के भक्तिपूर्ण गानों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो बना रहा.वही ढोल ताशा की आवाज से पूरा वाताववरण गंजित रहा. साथ ही अबीर गुलाल से लोगों ने अपनी खुशी जताई.एक अक्टूबर को नवरत्र का शुभारंभ हुआ था.नगर मे पुलिस की काफी व्यवस्था की गई थी.पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील रहा.
डीएम राज कुमार मूर्ति विसर्जन के दौरान भ्रमण करते देखे गये.वहीं मां के भक्तों ने गाजे बाजे के साथ नदी व तलाबो मे जाकर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बलों व एसएसबी जवानों तथा चौकीदारों की तैनाती की गई थी.स्थानीय नगर थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी,बीडीओ चन्द्रभूषण कुमार समेत कई ने विधि व्यवस्था संधारण में गतिशील देखे गये. उधर जिले के विभिन्न पूजा समिति द्वारा भी प्रतिमा का विसर्जन किया गया. डुमरी कटसरी प्रखंड के बहुआरा पूजा समिति के द्वारा मोहर यादव टोला के पास बगमती नदी की पूरानीधारा में प्रतिमा का विर्सजन किया गया. लोग कंधे पर मां का डोली लेकर गांव से नदी तक पहुंचे. उसके बाद बाजे गाजे के साथ प्रतिमा का विर्सजन किया. इधर बेलवा घाट, डुब्बा घाट समेत विभिन्न स्थानों पर नदी व सरोबरों में मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें