27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजहब नहीं सिखाता आपस में वैर रखना तैयारी. पर्व को लेकर डीएम ने की समीक्षा

पिपराही में हुई शांति समिति की बैठक शिवहर/पिपराही : स्थानीय थाना परिसर में दुर्गा पूजा व मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की एक बैठक डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने कहा कि शांति के लिए एक दूसरे पर विश्वास करना महत्वपूर्ण है. कारण कि आपसी विश्वास से बड़ी समस्या […]

पिपराही में हुई शांति समिति की बैठक

शिवहर/पिपराही : स्थानीय थाना परिसर में दुर्गा पूजा व मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की एक बैठक डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने कहा कि शांति के लिए एक दूसरे पर विश्वास करना महत्वपूर्ण है. कारण कि आपसी विश्वास से बड़ी समस्या भी सहजता से निपट जाती है.
कहा कि अमन चैन व भाईचारा के बीच पूजा करें वही मोहर्रम की ताजिया निकाले. कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन की मदद करें.
बैठक में डीएम ने कहा कि जो समिति पूजा को शांतिपूवर्क व स्वच्छता के साथ संपन्न करेगा. वही शांतिपूर्ण ताजिया निकालेगा. उसे 26 जनवरी को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर एसपी प्रकाश नाथ मिश्रा ने कहा कि शांति सद्भाव ही पूंजी है. यह पर्व वर्षों से शांतिपूर्ण तरीके से मनाते रहे हैं. आगे भी मनाते रहेंगे. कहा कि विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रखंड के सभी अति संवेदनशील जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगा.
वहीं शिवहर- सीतामढ़ी सील रहेगा. बैठक में बसहिया शेख के पूर्व पंचायत समिति सदस्य मो. इरशाद ने कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना. इसलिए दोनों पक्ष के लोग शांति व सद्भाव के बीच पर्व मनाये. इस दौरान मौजूद दोनों समुदाय के लोगों ने प्रशासन को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का भरोसा दिलाया.
मौके पर एसडीपीओ प्रितिश कुमार,बीडीओ अजय कुमार, सीओ विपीन कुमार, थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, प्रखंड प्रमुख नीलम देवी, समाजसेवी मनोज सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मुकुल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कुुमार पांडेय, डुमरी मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार सोनू, मुखिया कमलेश पासवान, राकेश पासवान,मो. नेसार समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें