13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी की भावना को ठेस पहुंचे ऐसा काम नहीं करें

शिवहर : थाना परिसर में दुर्गा पूजा मुहर्रम एवं महावीरी झंडा को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें दोनों समुदाय के लोगों से आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द पूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की गयी.डीएम ने दोनों समुदाय के लोगों से ऐसा कोई […]

शिवहर : थाना परिसर में दुर्गा पूजा मुहर्रम एवं महावीरी झंडा को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें दोनों समुदाय के लोगों से आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द पूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की गयी.डीएम ने दोनों समुदाय के लोगों से ऐसा कोई भी कार्य नहीं करने की अपील की. जिससे किसी दूसरे समुदाय की भावनाओं को ठेस न् पहुंचे.इस दौरान बैठक में लोगों ने अपने अपने सुझाव,सलाह एवं समस्या को रखे.

एस पी प्रकाश नाथ मिश्र नें लोगों से अफवाह से बचने असमाजिक तत्व पर नजर रखने की बात कही.वही रात 10 बजे के बाद घ्वनि विस्तारक यंत्र नहीं बजाने का निर्देश दिया.वही निर्धारित समय सीमा के अंदर एवं निर्धारित रूट से ताजिया महावीरी झंडा एवं दुर्गापूजा के जुलुस ले जाने अपील की . अनुपालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी .उन्होनें प्रतिमा विसर्जन 11 अक्टूबर को हर हाल मे करनें का निर्देश दिया.

मौके पर एसडीपीओ प्रितिश कुमार ,बीडीओ चंद्र भूषण कुमार, सीओ योगेश दास, पूर्व विधायक संजय गुप्ता,नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि अंशुमान नंदन सिंह उपाध्यक्ष कौशल किशोर तिवारी, जिला पार्षद अरु ण गुप्ता,पूर्व जिला पार्षद अजबलाल चौधरी,वकील प्रसाद गुप्ता,सरपंच मुकेश सिंह,मो. नसीम समेत दोनों समुदाय के सैकडो लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें