शिवहर : टेक्नो पावर बिजली कंपनी के सुपरवाईजर राजेंद्र प्रताप सिंह के हत्या कांड का आरोपी मुकेश पाठक के चार शागिर्दों को दरभंगा मंडल कारा से मंगलवार को शिवहर व्यवहार न्यायालय स्थित कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया.जिसमें सुबोध कुमार,ऋ षि कुमार झा,टुन्ना झा,अंचल झा,का नाम शामिल है.कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच उक्त चारों को सीजेएम र्कोट में पेश किया गया.
बताते चले कि 2 दिसंबर 2015 को दिन दहाड़े कार्यालय के पास खड़े सुपरवाईजर को एके 47 से भून दिया गया था. बताया गया था कि रंगदारी नहीं देने के कारण अपाराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में प्रयोग की गयी हथियार को पूर्व में बरामद कर लिया है.इस घटना में मुकेश पाठक व उसके शागिर्दों का नाम आया है. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने कहा कि पेशी के बाद उसे शिवहर जेल में शिफ्ट किया गया है.