तरियानी : डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक तरियानी थाना परिसर में आयोजित की गयी. जिसमें कई दिशा निर्देश दिये गये. वही दोनों समुदाय के लोगों से शांति व सौहार्दपूण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की गयी. कहा गया कि मूर्ति स्थापना व तजिया निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. पूजन स्थल पर शांति व्यवस्था कायम रखना पूजा समिति की जिम्मेवारी होगी. इस दौरान बीडीओ व थानाध्यक्ष को गतिशील रहने का निर्देश दिया गया.बताया गया कि किसी भी जगह पर बिना लाइसेंस की न तो पूजा होगा न तजिया न महावीर झंडा का आयोजन होगा. बताया गया कि लाइसेंस के लिए सिर्फ थाना में आवेदन करें और
लाइसेंस घर पे पहुंच जाएगा. लाइसेंस के लिए डीएम ने कहा कि जो पूजा अच्छे से करेगा और तजिया जुलूस शांति से निकालेंगे, उन्हें 26 जनवरी को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच मूर्ति विसर्जन 12 अक्टूबर तक कर लें. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि 30 जगह पर मां दुर्गा की पूजा और 19 जगहों पर तजिया व महावीर झण्डा 11 जगह पर आयोजित होता है. मौके पर एसडीपीओ प्रितिश कुमार अंचलाधिकारी विपिन कुमार सिंह इंस्पेक्टर शिव मुनी प्रसाद थाना प्रभारी राकेश कुमार, संजय कुमार सिंह माधोपुर छाता के मुखिया प्रतिनिधि मिंकु सिंह ,प्रखंड प्रमुख पति पंकज कुमार सिंह व मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार, जगदीश राय ,पोझयिा मुखिया मोहम्मद गोरे ,सुरगाही मुखिया मोहम्मद तारा, संजीव कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे.