चोरौत : प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा कर वार्ड सदस्यों व आम लोगों की सहमति से योजनाओं का चयन किया गया. चोरौत पूर्वी मुखिया राम प्रवेश चौधरी के अलावा अन्य पंचायतों के मुखिया क्रमश: सीमा देवी, संजय साह, रामपुकार दास, सुनील यादव, भोगेंद्र साह व रंजू देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई,
जिसमें मनरेगा के तहत मिट्टी भराई, तालाब की खुदाई, पौधारोपण व सड़क निर्माण से संबंधित योजनाएं चयनित की गयी. चोरौत पूर्वी पंचायत की ग्राम सभा में केंद्रीय कर्मी शशिरंजन कुमार ने कहा कि स्वच्छता से हीं गांधी के सपनों को साकार किया जा सकेगा. मौके पर सरपंच हेमंत शुक्ला व पंसस नरेश पासवान समेत अन्य मौजूद थे.