एक जनवरी 2017 को या उसके पूर्व 18 साल उम्र पूरा करने वाले लोग मतदाता के रूप में अपना नाम अवश्य पंजीकृत करायें.
Advertisement
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोले डीएम व एसडीओ
एक जनवरी 2017 को या उसके पूर्व 18 साल उम्र पूरा करने वाले लोग मतदाता के रूप में अपना नाम अवश्य पंजीकृत करायें. शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता मेंं विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण 2017 को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें राजनीतिक पार्टी केे जिलाध्यक्षों के साथ समाजसेवी […]
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता मेंं विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण 2017 को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें राजनीतिक पार्टी केे जिलाध्यक्षों के साथ समाजसेवी व पत्रकारों ने भाग लिया. बैठक में डीएम व एसडीओ लालबाबू सिंंह ने बताया कि 1 जनवारी 2017 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य जारी है. जिसकी उम्र 1 जनवरी 2017 को या उसके पूर्व 18 वर्ष हो गयी है.
किंतु मतदाता के रूप में उनका नाम पंजीकृत नहीं है. वे बिना मौका गंवाये मतदाता केे रूप में पंजीकृत होने के लिए आवेदन करें. इसकी प्रक्रिया शुरू है. उन्होंने कहा कि निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 1 अक्टूबर 2016 को कर दिया गया है. इस संबंध में दावे व आपत्ति दाखिल करने की तिथि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक निर्धारित की गयी है. दावों व आपत्ति का निष्पादन 30 नवंबर 2016 से प्रारंभ हो जायेगी.
वहीं निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी 2017 को किया जायेगा. मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए ऑफ लाइन व ऑन लाइन आवेदन किया जा सकता है. बताया कि नये पंजीकरण के लिए या पते का एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में परिवर्तन के लिए र्फाम 6 भरा जायेगा. जबकि भारतीय पासपोर्ट धारक प्रवासी भारतीयों के लिए फार्म 6 ए भरा जाना है. वहीं निर्वाचक नामावलियों से मौजूदा नाम को कटवाने के लिए या नाम शामिल किये जाने पर आपत्ति करने के लिए फार्म 7 भरना है. निर्वाचक नामावलियों की प्रविष्टि में संशोधन या सुधार करने के लिए फार्म 8 भरा जा सकेगा. जबकि एक ही विधानसभा क्षेत्र के अंदर पते में परिवर्तन होने की दशा में प्रपत्र 8 ए भरा जा सकता है.
मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजकुमार सिंहा, जदयू जिला अध्यक्ष रामएकवाल क्रांति, लोजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि रामकृपाल शर्मा, राजद जिला अध्यक्ष सुमीत कुमार वर्मा उर्फ दीपु वर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अजब लाल चौधरी समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement