शिवहर : जिले के तरियानी प्रखंड के छपड़ा गांव स्थित चौक पर गांधी जी के प्रतिमा स्थापित करनेे को लेेकर स्थानीय पंचायत द्वारा चबूतरा निर्माण का कार्य तेजी से जारी है. यहां दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर गांधी की प्रतिमा स्थापित की जानी है. गांधी जी की मूर्ति भी उपलब्ध हो गया है.
Advertisement
दो को लगेगी गांधी की प्रतिमा
शिवहर : जिले के तरियानी प्रखंड के छपड़ा गांव स्थित चौक पर गांधी जी के प्रतिमा स्थापित करनेे को लेेकर स्थानीय पंचायत द्वारा चबूतरा निर्माण का कार्य तेजी से जारी है. यहां दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर गांधी की प्रतिमा स्थापित की जानी है. गांधी जी की मूर्ति भी उपलब्ध हो गया […]
इस कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद रमा देवी, विधायक शिवहर शरफुद्दीन, बेलसंड विद्यायक सुनिता सिंह चौहान व प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी. स्थानीय मुखिया श्यामबाबू सिंह ने बताया कि डीएम राजकुमार के पहल व जन सहयोग से चंदा एकत्रित कर गांधी जी प्रतिमा स्थापित की जा रही है. पंचायत द्वारा जो भी संभव है सहयोग किया जा रहा है.
कहा कि यहां शहीदों की नाम की सूची भी शिलापट्ट पर लगायी जायेगी. मालूम हो कि करीब 15 वर्ष पूर्व गांधी जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गयी थी. मौके पर सरपंच अमित कुमार, पंचायत समिति पंकज कुमार सिंह, समाजसेवी अमित कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement