शिवहर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पटना अधिवेशन भवन से हर घर नल जल निश्चय कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टीवी चैनल पर किया जा रहा था. जिसको नगर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य को नगर पंचायत शिवहर परिसर में दिखाया गया.वहीं इस योजना के बारे में जानकारी दी गयी.
बताया गया कि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम देवी के अध्यक्षता में एक आम सभा हुई. योजना की जानकारी दी गयी. बताया गया कि प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घरों में नल का जल पहुंचाने हेतु हर घर, नल जल निश्चय योजना का शुभारंभ किया गया है. इस अवसर पर नगर पंचयात के कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल,नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अंशुमान नंदन सिंह ,वार्ड पार्षद गिरीश नंदन सिंह प्रशांत समेत कई मौजूद थे.