शिवहर : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित जहांगीरपुर निवासी किसान केशव सिंह ने भू-अर्जन पदाधिकारी को
Advertisement
भूअर्जन विभाग की कार्यशैली पर सवाल
शिवहर : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित जहांगीरपुर निवासी किसान केशव सिंह ने भू-अर्जन पदाधिकारी को एक आवेदन देकर विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. आवेदन में कहा गया है कि उनका जमीन एनएच 104 मौजा धनहारा, थाना न.186 खाता 467 खेसरा न.17 व 18 रकवा 0.94 डी खेसरा न. 20 रकवा 0.49 […]
एक आवेदन देकर विभागीय
कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. आवेदन में कहा गया है कि उनका जमीन एनएच 104 मौजा धनहारा, थाना न.186 खाता 467 खेसरा न.17 व 18 रकवा 0.94 डी खेसरा न. 20 रकवा 0.49 डिसमिल जमीन विभाग द्वारा अर्जन किया गया है. जो आवासीय भूमि है. किंतु विभागीय अनदेखी के कारण उक्त आवासीय भूमि को सर्वे के दौरान कृषि योग्य कर दिया गया है. जबकि आस पास के जमीन जो कृषि योग्य है. उसे आवासीय कर दिया गया है. पीड़ित किसान ने चेतावनी देते हुए कहा अगर उक्त समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे एनएच 104 के निर्माण कार्य में रूकावट पैदा करेंगे. कहा कि
डीएम के जनता दरबार में भी आवेदन दिया है. किंतु इस समस्या के निदान के दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. पीड़ित का आरोप है कि सर्वे कर्मी ने मिली भगत से सुविधा शुल्क नीति के तहत कार्य किया है. जिसकी जांच कर उचित तरीके से जमीन का वर्गीकरण किया जाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement