शिवहर : वर्षा के कारण जिले की सड़कों की हालत जहां नारकीय हो गयी है, वहीं नगर में भी जलजमाव व कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
Advertisement
बारिश से राहत, शहर में बनी आफत
शिवहर : वर्षा के कारण जिले की सड़कों की हालत जहां नारकीय हो गयी है, वहीं नगर में भी जलजमाव व कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो गयी है. शिवहर-मुजप्फरपुर पथ में कहतरवा के पास सड़क जर्जर है. जिसके कारण शिवहर से डुमरी कटसरी प्रखंड कार्यालय तक जाने जाने वाले लोगों को भी आवागमन की समस्या […]
शिवहर-मुजप्फरपुर पथ में कहतरवा के पास सड़क जर्जर है. जिसके कारण शिवहर से डुमरी कटसरी प्रखंड कार्यालय तक जाने जाने वाले लोगों को भी आवागमन की समस्या से जूझना पड़ रहा है. नगर में भी विभिन्न सड़कों पर जल जमाव की स्थिति है. जगदीश नंदन सिंह द्वार के साथ अतिथि भवन परिसर में भी वर्षा के कारण जल जमाव है. गुडहन्नी पथ के साथ नगर के सिनेमा हॉल से आगे विषहर स्थान के पास जल जमाव से आवागमन की समस्या उत्पन्न है. हालांकि वर्षा से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. वर्षा के कारण धान की फसल सूखने के कगार पर थी. उसमें जान दिखाई देने लगी है.
बारिश होने से शौचालयों का निर्माण प्रभावित: नानपुर . दो अक्तूबर को पूरे प्रखंड को ओडीएफ घोषित किया जाना है. हर पंचायतों में तेजी से शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा था. इस बीच, सोमवार व मंगलवार को हुई बारिश से शौचालय के लिए खोदे गये गड्ढे में पानी भर गया है. इसके चलते शौचालय निर्माण कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. बारिश का सिलसिला जारी रहा तो दो अक्तूबर के पूर्व सभी पंचायतों में शौचालयों का निर्माण पूरा नहीं हो पायेगा और प्रखंड ओडीएफ घोषित होने से फिलहाल वंचित रह जायेगा. डोरपुर पंचायत के सूर्यनारायण झा व लाल नारायण झा बताते हैं कि शौचालय का निर्माण कराने के लिए गडढ़े की खुदाई करा चुके थे. बारिश से गड्ढे में पानी भर जाने के साथ ही कीचड़ हो गया है. मौसम ठीक रहा तो निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करा लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement