21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग के िखलाफ आक्रोश

ग्रामीणों ने पिपराही पथ के पास शहबाजा चौक को किया जाम शिवहर : नगर पंचायत वार्ड 9 के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कार्यशैली के विरुद्ध पिपराही पथ में शहबाजा चौक को जाम कर दिया. वहीं टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. जिससे करीब दो घंटे तक इस पथ पर आवागमन बाधित रहा. वार्ड 9 के […]

ग्रामीणों ने पिपराही पथ के पास शहबाजा चौक को किया जाम

शिवहर : नगर पंचायत वार्ड 9 के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कार्यशैली के विरुद्ध पिपराही पथ में शहबाजा चौक को जाम कर दिया.
वहीं टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. जिससे करीब दो घंटे तक इस पथ पर आवागमन बाधित रहा. वार्ड 9 के ग्रामीण रामबाबू राय, असर्फी राम, भोला राउत, निलम देवी, मो. मोख्तार ने कहा कि बिजली का पोल किसी घर के आंगन में पोल है. जिससे ग्रामीणों को कठिनाई हो रहा था. जिसका स्थान बदल दिया गया किंतु स्थान उचित नहीं है. यह वार्ड शिवहर नगर के अंतर्गत आता है किंतु विभाग ने इस क्षेत्र को ग्रामीण फीडर से जोड़ दिया है. जिससे विद्युत आपूर्ति की समस्या बनी रहती है. नगर थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी ने जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाकर जाम समाप्त करवाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें