निरीक्षण. डीएम राजकुमार ने लिया शिक्षा विभाग का जायजा, लगायी फटकार
Advertisement
अनुपस्थित मिले शिक्षा विभाग के कई कर्मी, एक दिन का वेतन काटा
निरीक्षण. डीएम राजकुमार ने लिया शिक्षा विभाग का जायजा, लगायी फटकार गेट पर गार्ड को खड़ा कर किया निरीक्षण डाटा इंट्री कर्मी अनिल कुमार झा, सहायक निर्मल कुमार सिंह, कनिय अभियंता संतोष कुमार, विमल किशोर व अरविंद श्रीवास्तव अनुपस्थित पाये गये शिवहर : डीएम राजकुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य व साक्षरता विभाग का औचक निरीक्षण किया. […]
गेट पर गार्ड को खड़ा कर किया निरीक्षण
डाटा इंट्री कर्मी अनिल कुमार झा, सहायक निर्मल कुमार सिंह, कनिय अभियंता संतोष कुमार, विमल किशोर व अरविंद श्रीवास्तव अनुपस्थित पाये गये
शिवहर : डीएम राजकुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य व साक्षरता विभाग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शिक्षा विभाग में कई कर्मी अनुपस्थित पाये गये. डीएम ने अनुपस्थित कर्मी का वेतन काटने का निर्देश दिया है. जिससे कर्मियों में हड़कंप है. डीएम ने किसान भवन में प्रवेश करते ही सबसे पहले मुख्य गेट पर गार्ड खड़ा करा दिया. ताकि अंदर के कर्मी अंदर रहे. वहीं बाहर के लोग अंदर प्रवेश नहीं कर सकें. उसके बाद डीएम ने बारी-बारी से किसान भवन में स्थित सभी कर्मी की उपस्थिति की जानकारी लेनी शुरू की़ निरीक्षण में डाटा इंट्री कर्मी अनिल कुमार झा, सहायक निर्मल कुमार
सिंह, कनिय अभियंता संतोष कुमार, विमल किशोर व अरविंद श्रीवास्तव अनुपस्थित पाये गये. डीएम ने इनका वेतन काटने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया है.
डीएम ने सहकारिता कार्यालय का भी निरीक्षण किया. डीएम ने उक्त सभी कर्मी पर कारवाई को निर्देश दिया है. इस दौरान डीएम ने स्वास्थ्य विभाग का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार, वरीय उपसमहर्ता अनिल कुमार दास समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement