शौचालय को खोदे गये गड्ढे में पानी का रिसाव
Advertisement
शौचालय बनाने से अधिक उपयोग जरूरी : डीएम
शौचालय को खोदे गये गड्ढे में पानी का रिसाव बेलसंड : अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को डीएम राजीव रौशन ने बेलसंड व परसौनी प्रखंड के मुखियाओं के साथ बैठक कर स्वच्छता अभियान पर विचार-विमर्श किया. शौचालयों के निर्माण में तेजी लाने को कहा गया. डीएम श्री रौशन ने कहा कि शौचालय बनाना जरूरी है और […]
बेलसंड : अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को डीएम राजीव रौशन ने बेलसंड व परसौनी प्रखंड के मुखियाओं के साथ बैठक कर स्वच्छता अभियान पर विचार-विमर्श किया. शौचालयों के निर्माण में तेजी लाने को कहा गया. डीएम श्री रौशन ने कहा कि शौचालय बनाना जरूरी है और इससे भी जरूरी उसका उपयोग करना है. लोगों को शौचालय का उपयोग करने की आदत डालनी होगी.
मुखियाओं ने डीएम को इस अभियान में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. मौके पर एसडीओ सुधीर कुमार, डीआरडीए निदेशक रोहित कुमार, एसडीसी कुमारिल सत्यनंदन, डीसीएलआर सदर संदीप सौरभ समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. इधर, रूपौली पंचायत के मध्य विद्यालय सौली में कैंप लगाकर मेजरगंज बीडीओ सुमन सिंह ने कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बताया कि शौचालय बनाने के लिए वार्ड नंबर एक, दो, तीन व 10 में गड्ढा खोदे जाने के कारण पानी का रिसाव हुआ है
. कनीय अभियंता अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पानी निकालकर बालू का हल्का लेयर डालकर काम शुरू किया जा सकता है. बताया गया कि वार्ड नंबर एक में 28, वार्ड दो में 26, वार्ड तीन में 27, वार्ड छह दो, वार्ड सात में 30, वार्ड आठ में छह व वार्ड 10 में सात गड्ढा खोदे जा चुके है. मौके पर बेलसंड डॉ अरुण कुमार सिंह भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement