त्योहार. ईदगाहों व मसजिदों में जुटी नमाजियों की भीड़, प्रमुख जगहों पर पुलिस की रही तैनाती
Advertisement
नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआं
त्योहार. ईदगाहों व मसजिदों में जुटी नमाजियों की भीड़, प्रमुख जगहों पर पुलिस की रही तैनाती एक-दूसरे के गले मिलकर दी मुबारकबाद, बच्चों में दिखा उत्साह शिवहर में बकरीद पर नमाज अदा करते लोग, बधाई देने पहुंचीं पूर्व सांसद लवली आनंद व सीतामढ़ी में एक दूसरे को मुबारकबाद देतीं बच्चियां़ विधायक डॉ रंजूगीता समेत अन्य […]
एक-दूसरे के गले मिलकर दी मुबारकबाद, बच्चों में दिखा उत्साह
शिवहर में बकरीद पर नमाज अदा करते लोग, बधाई देने पहुंचीं पूर्व सांसद लवली आनंद व सीतामढ़ी में एक दूसरे को मुबारकबाद देतीं बच्चियां़
विधायक डॉ रंजूगीता समेत अन्य ने दी मुबारकबाद
राजनीतिक दलों के नेताओं के घर मिलन समारोह
ग्रामीण इलाके में भी रही बकरीद की चहल-पहल
शिवहर : जिले में ईद उल अजहा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान मुसलिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये थे. वहीं जगह-जगह पुलिस बल के साथ विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी. पर्व के अवसर पर मुसलिम समुदाय के लोगों ने ईदगाहों व मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की.
स्थानीय विधायक मो. शरफुद्दीन ने गांव महुआवा में अपने भाई गफरूद्दीन को गले लगाकर बकरीद की मुबारक बाद देने के बाद दिनचर्या शुरू की़ वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो. असद के आवास पर गड़हिया गांव में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष को राजद के जिलाध्यक्ष सुमीत कुमार वर्मा उर्फ दीपू वर्मा ने गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी. पूर्व सांसद अनवारूल हक के पूत्र व राजद नेता आजम अनवर हुसैन ने भी एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी है. समाजसेवी कमरूजम्मा ने भी एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. पूर्व सांसद लवली आनंद ने गड़हिया समेत अन्य गांवों में जाकर लोगों को बकरीद की मुबारकबाद दी.
वही लोगों से शांति व सौहार्द कायम रखने का आग्रह किया. नगर के गुदरी बाजार स्थित बड़ी मस्जिद एवं थाना रोड़ स्थित मस्जिद में बकरीद की नमाज अदा की गयी. इस दौरान मस्जिद में काफी भीड़ देखी गयी. वही गड़हिया दोनों बड़ी मस्जिद में भी शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद की नमाज अदा की गयी. थाना राेड मस्जिद के संस्थापक इस्तेयाक अहमद खां, अब्दुुल समद , मास्टर अहमद,मो मुस्तफा ने मुसलिम समुदाय के लोगों शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील की. राजद के नगर अध्यक्ष असगर अली आवास पर बकरीद मिलन समारोह का आयोजन दिया गया. मौके पर मुसलीम मंसूरी, आविद अहमद, गणेश राम, अनवर शेख समेत कई मौजूद थे.
हर्षोल्लास के बीच मना ईद-उल-अजहा
सीतामढ़ी़ जिले में हर्षोल्लास के बीच मंगलवार को ईद-उल-अजहा(बकरीद) का त्योहार मनाया गया. बड़ी संख्या में मुसलिम धर्मावलंबियों ने समीप के मसजिदों व ईदगाहों में जाकर बकरीद की नमाज अदा की. सुबह से ही ईदगाहों में काफी भीड़ लगी थी. नये परिधानों में बच्चे, बुर्जुग व नौजवान नमाज अदा करने पहुंचे थे.
नगर के मुरलियाचक, बड़ी मसजिद, हुसैना, आजाद चौक, चकमहिला, मधुबन, राजोपट्टी, मेहसौल, तलखापुर आदि जगहों पर बकरीद की नमाज अदा की गयी. आसपास के गांवों में भी बड़ी संख्या में मुसलमान भाइयों ने बकरीद की नमाज अदा की. ईदगाह से नमाज अदा करने के बाद घर लौटे लोगों ने कुरबानी की रस्म पूरी की. लोगों ने बकरे की कुरबानी दी. बकरीद को लेकर नगर थाना आसपास के इलाकों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
नगर के विभिन्न जगहों पर बकरीद मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न समुदाय के लोगों ने बकरीद की मुबारकबाद दी. नगर के स्टेशन रोड स्थित पठान टोली में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मो अफाक खान के आवास पर बकरीद मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों एवं मीडियाकर्मियों ने पहुंच कर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. मौके पर कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार काजू, रितेश रमण सिंह, प्रमोद कुमार नील, भगवान यादव, रकटू प्रसाद, मनोज सिंह, घनश्याम मिश्रा समेत अन्य कई लोग मौजूद थे. वहीं लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंजारूल हक तौहीद के जानकी स्थान स्थित आवास पर बकरीद मिलन समारोह का आयोजन किया गया,
जिसमें विधायक सुनील कुशवाहा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला, डॉ मोबिनुल हक, रणधीर कुमार चौधरी, विनय कुमार मिश्रा, अमजद राइन, मो तूफान, मो चुन्नू, मो अलताफ, मो परवेज, सुमन कुमार, संजय शर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे.
उधर मदरसा रहमानिया मेहसौल के अध्यक्ष मो अरमान अली के आवास पर बकरीद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने गले मिल कर बकरीद की मुबारकबाद दी. मौके पर पूर्व मंत्री व बाजपट्टी विधायक डॉ रंजूगीता के अलावा मो ताज, मो गुलाब, प्रो गौहर सिद्दीकी, देवेंद्र झा, दिलीप कुमार यादव, नदीम अकरम, जन्नत हुसैन समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर डॉ रंजूगीता ने कहा कि बकरीद मुसलमान भाइयों का त्याग व बलिदान का महान पर्व है.
यह एकता का प्रतीक है.
बेलसंड ़ प्रखंड के कंसार पंचायत के पड़राही मदरसा स्थित नई ईदगाह में क्षेत्र के मुसलमान भाइयों ने बकरीद का पर्व मनाया. इस अवसर पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर इमाम फैयाज आलम, मो रेयाज अहमद, मो नसीरुद्दीन, मो कबीर, मो अली अकबर समेत कई लोग उपस्थित थे. लोगों ने समीप के ईदगाहों में नमाज अदा किया.
बोखड़ा़ प्रखंड के विभिन्न गांवों में मंगलवार को बकरीद का पर्व मनाया गया. बड़ी संख्या में मुसलमान भाइयों ने बनौल, पोखरैरा, बालासाथ, बुधनगरा, बोखड़ा आदि गांव के ईदगाहों व मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा की. इस अवसर पर इलाके में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. प्रखंड प्रमुख हुकुमदेव नारायण यादव, थानाध्यक्ष ललन कुमार, बीडीओ महेश्वर पंडित, सीओ भाग्य नारायण राय ने इलाके का भ्रमण किया.
वहीं जिला पार्षद संजय कुमार झा, मुखिया मो निजामुद्दीन, नूर आलम खान, पंकज कुमार समेत अन्य ने बकरीद की मुबारकबाद दी.
बथनाहा़ प्रखंड के विभिन्न गांवों में खुशी व उमंग के बीच बकरीद का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. ओरलहिया, फुलवरिया, मौदह, शाहपुर शीतलपट्टी, भवानीपुर, गाजीपुर, भलहा, मझौलिया, कमलदह समेत अन्य कई गांवों में सुबह से हीं ईदगाहों व मसजिदों में नमाज अदा करने के लिए भीड़ लगी थी. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, सहियारा थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ चौकसी करते दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement