बोखड़ा : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बीइओ रामवृक्ष सिंह की लापरवाही के चलते चावल के अभाव में एमडीएम नहीं बन रहा है. इसका खुलासा यादव टोल गोरहौल के प्रधान शिक्षक सहदेव बैठा ने सोमवार को की. उन्होंने बताया कि इस स्कूल में 532 छात्र-छात्राओं के लिए एमडीएम बनता है. जबकि छात्रों की संख्या 250 से 300 के बीच ही रहती है. दो सितंबर तक चावल का आपूर्ति की गयी़ तब तक एमडीएम बन रहा था.
उसके बाद से चावल के अभाव में एमडीएम बंद है. श्री बैठा अब तक एक हजार रुपये अपने जेब लगा दिये है. साथ ही सूचना भी बीइओ व मध्याहन भोजन प्रभारी को दिया है. श्री बैठा ने बताया कि वे एमडीएम मद में अपने जेब से 45 हजार रूपये लगा चुके हैं, जिसकी सूचना बीइओ को भी है. अब उनका हिम्मत काम नहीं कर रहा है. पूर्व प्रधान शिक्षक द्वारा भी अपने जेब से खर्च किये गये एमडीएम मद की राशि 45 हजार रुपये निकासी की निकासी की गयी थी. स्थिति यह है कि अब विभाग द्वारा एमडीएम मद में सौ-दो सौ रूपये भेजा जा रहा है.