लघु सिंचाई विभाग का मामला
Advertisement
कार्यपालक अभियंता का वेतन बंद करने का निर्देश
लघु सिंचाई विभाग का मामला समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं रहने के कारण डीएम ने दिया कारवाई का निर्देश शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने पिछले कई बैठकों से अनुपस्थित चल रहे लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता का वेतन […]
समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं रहने के कारण डीएम ने दिया कारवाई का निर्देश
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने पिछले कई बैठकों से अनुपस्थित चल रहे लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता का वेतन बंद करने का निर्देश दिया.
वहीं हर घर बिजली की समीक्षा के क्रम में पिपराही, पुरनहिया व तरियानी की स्थिति संतोषजनक नहीं रहने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की़ उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि अगली बैठक तक अगर सुधार नजर नहीं आया तो अगले बैठक में समीक्षा के बाद संबंधित पदाधिकारी पर वेतन बंद करने की कार्रवाई होगी.
डीएम ने बिजली आपूर्ति में सुधार के साथ जर्जर तार पोल बदलने का भी निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया है. डीएम ने लोक सेवा अधिकार की समीक्षा के क्रम में लंबित आवेदनों को शून्य की स्थिति में लाने का निर्देश दिया है.
ललुआ में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय निर्माण कार्य शुरू करने के लिए डीपीओ को डीएम ने सीओ से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया है.डीएम ने बागमती नदी के जलस्तर की समीक्षा की गयी. डीएम ने जनशिकायत, जनता दरबार के लंबित मामलों के मामलों का शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया है. मौके पर सिविल सर्जन बिसंभर ठाकुर, वरीय उपसमहर्ता अनिल कुमार दास समेत कई मौजूद थे.
वाहन की ठोकर से जख्मी महिला की मौत: मोतिहारी ़ मुफस्सिल थाना के बरदाहा गांव के पास वाहन की ठोकर से घायल 35 वर्षीय मनदोदर देवी की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
मृतका पीपरा थाना के चिंतामनपुर गांव की रहने वाली है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. घटना को लेकर मृतका के पुत्र अवधेश सहनी ने थाना में आवेदन देकर वाहन संख्या बीआर05पी/4334 के अज्ञात चालक को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि मां को डॉक्टर से दिखाने पकड़ीदयाल जा रहा था. इस दौरान बरदाहा के पास तेज रफ्तार से आ रही वाहन के चालक ने लापरवाही बरतते हुए कुचल दिया. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल मनदोदर देवी का इलाज शहर के चंदना सर्जिकेयर में चल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement