पुपरी : स्थानीय जैतपुर स्थिल प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस) कार्यालय में जिलाध्यक्ष व उपन्यासकार रामबाबू नीरव की अध्यक्षा में अनुमंडल के युवा साहित्यकारों की एक बैठक हुई, जिसमें अनुमंडल प्रलेस गठन किया गया.
Advertisement
रीना बनीं प्रगतिशील लेखक संघ की अध्यक्ष
पुपरी : स्थानीय जैतपुर स्थिल प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस) कार्यालय में जिलाध्यक्ष व उपन्यासकार रामबाबू नीरव की अध्यक्षा में अनुमंडल के युवा साहित्यकारों की एक बैठक हुई, जिसमें अनुमंडल प्रलेस गठन किया गया. मौके पर सर्वसम्मति से रीना मिश्रा ‘रश्मि’ को अध्यक्ष चुना गया. सचिव के पद पर खुशदिल मौलानगरी, उपाध्यक्ष ताबीरा रामपुरी, सह सचिव […]
मौके पर सर्वसम्मति से रीना मिश्रा ‘रश्मि’ को अध्यक्ष चुना गया. सचिव के पद पर खुशदिल मौलानगरी, उपाध्यक्ष ताबीरा रामपुरी, सह सचिव कुमार विक्रम, संयोजक शुभम भटनागर व सह संयोजक के पद पर सलोनी शुभम का चुनाव हुआ. वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कुमार शंतनु, बहाउद्दीन व शारिक शम्स चुने गये.
वरीय शायर एमएस गौहर, लक्ष्मी प्रसाद व बाबूलाल दास संरक्षक बनाये गये. श्री नीरव ने बताया कि मौके पर जिला पर्यवेक्षक के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार भगवतीचरण भारती, डा दशरथ प्रजापति, अरूण माया व जिला सचिव अशरफ मौलानगरी मौजूद थे. मौके पर नवोदित अध्यक्ष सुश्री रश्मि ने कहा कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उनका प्रयास होगा कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अनुमंडल क्षेत्र में साहित्य का अलख जगायेंगी.
कहानीकार श्री नीरव ने कहा कि साहित्य को जिंदा रखने की जिम्मेदारी युवकों की है. अत: प्रलेस में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. बताया कि 17 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर स्थानीय समता प्रेस परिसर में एक साहित्य समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. इसके सफलता की जिम्मेवारी अशरफ मौला नगरी को सौंपी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement