पुपरी : प्रखंड के बररी बेहटा गांव की एक युवती का अपहरण कर लिया गया है. घटना तब की है, जब वह पुपरी के सिंगियाही रोड मुहल्ला स्थित अपने मामा के घर आ रही थी. घटना 9 सितंबर की बतायी गयी है. इस बाबत उसकी मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें नानपुर
थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव निवासी विनोद मिश्र के पुत्र चंदन कुमार व अशोक मिश्र के पुत्र अमन कुमार को आरोपित किया गया है. बताया गया है कि उक्त युवती गांव से साइकिल से मामा के यहां आ रही थी. इसी दौरान अपहरण कर उसे सीतामढ़ी की ओर ले जाया गया. दोनों युवकों पर पूर्व में भी युवती से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था. पंचायती होने पर विवाद सुलझा था.