रीगा : स्थानीय किसान भवन में प्रखंड जदयू के वरीय नेता रामवृक्ष मंडल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में गत दिन प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव स्थगित कर बाद में अध्यक्ष पद पर मनोनयन की घोषणा की निंदा की गयी. पार्टी नेता पारसनाथ सिंह ने कहा कि प्रखंड के सभी सक्रिय सदस्यों से सलाह किये बिना अध्यक्ष का चुनाव कर लिया गया.
इससे संबंधित कागजात पर पर्यवेक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया गया था. सर्वसम्मति से पार्टी की यहां होने वाली बैठकों का बहिष्कार एवं जिला व प्रदेश के नेताओं के कार्यक्रम का विरोध करने का निर्णय लिया गया. इधर, प्रखंड पर्यवेक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि निर्धारित स्थान पर चुनाव हुआ ही नहीं. बैठक में लखनदेव ठाकुर, रामबृक्ष मंडल अभिराम पटेल, राजेंद्र चौधरी, अभिषेक कुमार व राकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.