19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीटर नहीं लगा और जहां लगा वह है खराब

बोखड़ा : प्रखंड के सभी पंचायतों में बिजली से संबंधित सर्वे चल रहा है. इसके माध्यम से यह पता लगाया जा रहा है कि किस गांव के किस घर में बिजली सुविधा का क्या हाल है. किसी टोला में बिजली का पोल व तार लगा है अथवा नहीं और लगा है तो बिजली आपूर्ति की […]

बोखड़ा : प्रखंड के सभी पंचायतों में बिजली से संबंधित सर्वे चल रहा है. इसके माध्यम से यह पता लगाया जा रहा है कि किस गांव के किस घर में बिजली सुविधा का क्या हाल है. किसी टोला में बिजली का पोल व तार लगा है अथवा नहीं और लगा है तो बिजली आपूर्ति की जा रही है या नहीं. इस तरह की अन्य बातों की जानकारी ली जा रही है.

इस काम में विकास मित्र व रोजगार सेवक भी लगाये गये है. पोखरैरा पंचायत में सर्वे कर रहे विकास मित्र व रोजगार सेवक क्रमश: त्रिलोकी कुमार व रीता कुमारी ने बताया कि सर्वे में विद्युत विभाग की एक-एक लापरवाही खुलकर सामने आ रही है. एक तो करीब 30 फीसदी घरों में बिजली का मीटर नहीं लगा हुआ है और जिन 70 फीसदी घरों में मीटर हैं तो सब के सब खराब है. लोगों ने शिकायत की कि आज तक मीटर का रिडिंग नहीं किया गया है. बिना मीटर रिडिंग के ही बिल भेजा जाता है. वह भी कभी-कभी.

बिना मीटर के बिजली का उपयोग : खड़का गांव में विकास मित्र बबलू राम सर्वे कर रहे है. बताया, अब तक के सर्वे में पता चला है कि 80 फीसदी घरों में बिजली की सुविधा है. इसमें से 60 फीसदी घरों में बिना मीटर का ही बिजली का उपयोग किया जा रहा है. जिन घरों में मीटर लगा हुआ है उसमें से करीब 25 फीसदी खराब है. उक्त विकास मत्र ने बताया कि इस तरह की रिपोर्ट वर्ष 2012 में भी प्रखंड कार्यालय को सौंपी गयी थी. वहां से जिला में रिपोर्ट गया था. कतिपय कारणों से रिपोर्ट के आलोक में कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों ने बबलू को बताया कि बिजली बिल में काफी गड़बड़ी रहती है. शिकायत करने पर कनेक्शन ही काट दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें