शिवकली योगेंद्र प्राथमिक विद्यालय मुसहर टोली दक्षिणी झिटकांही में मंगलवार को पठन पाठन रहा ठप
Advertisement
विद्यालय में ताला, ग्रामीणों में आक्रोश
शिवकली योगेंद्र प्राथमिक विद्यालय मुसहर टोली दक्षिणी झिटकांही में मंगलवार को पठन पाठन रहा ठप शिवहर : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित शिवकली योगेंद्र प्राथमिक विद्यालय मुसहर टोली दक्षिणी में मंगलवार को ताला लटका रहा. जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त रहा. गुस्साये ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में जाकर हंगामा किया. वही विद्यालय में […]
शिवहर : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित शिवकली योगेंद्र प्राथमिक विद्यालय मुसहर टोली दक्षिणी में मंगलवार को ताला लटका रहा. जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त रहा. गुस्साये ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में जाकर हंगामा किया. वही विद्यालय में एक भी शिक्षक के मौजूद नहीं रहने की सूचना प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को भी दी. ग्रमीण मनोज कुमार, पतिया देवी, उर्मीला देवी, कैलसिया देवी,
रामदर्शन माझी व शंभू सिंह का कहना था कि यह विद्यालय विभागीय मिली भगत व अनदेखी के कारण महीना में 25 दिन बंद रहता है. मुसहर जाति के लोग इस पोषक क्षेत्र के अंतर्गत आते है. जिनको प्राथमिक शिक्षा देने के उद्देश्य से इस विद्यालय को स्थापित किया गया. किंतु शिक्षकों के ड्यूटी पर नहीं आने से विद्यालय लक्ष्य से भटक गया है. प्रभात खवर की टीम जब विद्यालय में पहुंची तो कुछ कमरे खुले थे.
पूछने पर पता चला कि प्रत्येक दिन की भांति रसोईया सुनिता देवी ने कमरा को खोला है. किंतु शिक्षक के नहीं आने के कारण बच्चे विद्यालय से लौट गये है. महीना में करीब 25 दिन इसी तरह की स्थिति बनी रहती है. मध्याहृन भोजन भी नहीं चलता है. रसोईया ने बताया कि चावल का अभाव है. कार्यालय कक्ष के पास प्राचार्य द्वारा साटा गया एक परची देखा गया. जिस पर 30 व 31 अगस्त को विशेषावकाश में रहने की सूचना अंकित था. विद्यालय में पीएचईडी से गाड़ा गया चापाकल खराब है. जिसके कारण पेयजल की समस्या बनी रहती है.
शौचालय ध्वस्त होने के कगार पर है. विद्यालय में चहारदीवारी का अभाव है. बीइओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वे एक बैठक में भाग ले रहे है. जिसके कारण विद्यालय का निरीक्षण नहीं कर पा रहे है. बुधवार को विद्यालय का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेंगे. विद्यालय में कितने शिक्षक पदस्थापित है इस सवाल पर कहा कि नये आये है फिलहाल जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement