बेलवा पंचायत के अध्यक्ष बने शिवचंद्र
Advertisement
पिपराही में जदयू पंचायत अध्यक्षों का हुआ चुनाव
बेलवा पंचायत के अध्यक्ष बने शिवचंद्र शिवहर : जिले के पिपराही प्रखंड में जदयू पंचायत अध्यक्षों को चुनाव सोमवार को सर्वसम्मति से शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. चुनाव बीआरओ मो नेयाज अहमद व प्रखंड चुनाव पदाधिकारी जर्नादन प्रसाद के अध्यक्षता में संपन्न हुआ. जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के आलोक में […]
शिवहर : जिले के पिपराही प्रखंड में जदयू पंचायत अध्यक्षों को चुनाव सोमवार को सर्वसम्मति से शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. चुनाव बीआरओ मो नेयाज अहमद व प्रखंड चुनाव पदाधिकारी जर्नादन प्रसाद के अध्यक्षता में संपन्न हुआ.
जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के आलोक में पिपराही प्रखंड के बेलवा पंचायत के अध्यक्ष शिवचंद्र राय, अंबा उतरी के पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार यादव, अंबा दक्षिणी के पंचायत अध्यक्ष नोशाद आलम, बसहिया शेख के जावेद आलम, मेसौढ़ा पंचायत के पंचायत अध्यक्ष रकीव आलम बनाये गये. जबकि कमरौली पंचायत के मिथलेश पटेल, परसौनी बैज के ओम प्रकाश राय, धनकौल के संजय कुमार सिंह, मीनापुर बलहा के रामअनुप राय, कुअमां के राजीनंद बैठा व मोहनपुर के पंचायत अध्यक्ष रामनिवास कुमार बनाये गये हैं. चुनाव के दौरान जदयू नेता कल्याण पटेल व भोला सहनी
समेत कई मौजूद थे.
महिला प्रतिनिधि के अधिकारों का हो रहा हनन: शिवहर. डुमरी कटसरी प्रखंड के पूर्व प्रमुख चंद्रभूषण सिंह व पूर्व प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य चिंता देवी ने कहा कि महिला पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन उनके पति व अन्य परिजनों द्वारा किया जा रहा है. जो सरकार द्वारा महिलाओं को दिये गये आरक्षण व महिला सशक्तीकरण पर सवाल खड़ा करता है. कहा कि पंचायत समिति की बैठक हो या ग्राम सभा का कार्यक्रम उसमें महिला प्रतिनिधि के पति या अन्य परिजन भाग ले रहे हैं. जिससे महिला सशक्तीकरण के सरकारी कवायद पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. वही गलत परंपरा भी शुरू होने लगी है. कहा कि जब चुनाव में महिला उम्मीदवार स्वयं प्रचार करती है.
नामांकन दाखिल करती है. जीत के बाद प्रमाण पत्र प्राप्त करती है. तो फिर बैठकों में उनके पति व अन्य परिजन को बैठने की इजाजत क्यों दी जा रही है. कहा कि सरकारी अधिकारी के अनदेखी के कारण इस पर रोक नहीं लग पा रहा है. जिससे गलत परंपरा विकसित हो रही है.
कहा कि हालत यह है कि अब सरकारी कागजों पर महिला प्रतिनिधि के पति फर्जी हस्ताक्षर तक बनाने में परहेज नहीं कर रहे हैं. पूर्व प्रमुख ने इस ओर डीएम, एसपी व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया है. वही अनधिकृत रूप से बैठक में शामिल होने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement