परसौनी : थाना क्षेत्र के परसौनी खिरौधर के उपेंद्र उपाध्याय का 25 वर्षीय अपहृत पुत्र नीरज कुमार उपाध्याय नशे की हालत में बोरे में बंद मिला. उसे शनिवार को पूर्वी चंपारण जिला के पताहीं थाना क्षेत्र के देवापुर पंचायत के नदी के किनारे से बरामद किया गया है. इस खबर को सुन उसके पिता उपेंद्र उपाध्याय व मां गुलाब देवी के साथ ही अन्य सदस्यों में खुशी की लहर है.
Advertisement
बोरे में बंद मिला अपहृत
परसौनी : थाना क्षेत्र के परसौनी खिरौधर के उपेंद्र उपाध्याय का 25 वर्षीय अपहृत पुत्र नीरज कुमार उपाध्याय नशे की हालत में बोरे में बंद मिला. उसे शनिवार को पूर्वी चंपारण जिला के पताहीं थाना क्षेत्र के देवापुर पंचायत के नदी के किनारे से बरामद किया गया है. इस खबर को सुन उसके पिता उपेंद्र […]
सात मई को अपहरण :
उपेंद्र उपाध्याय ने बताया कि नीरज सात मई को घर से गायब हो गया था. उसकी काफी खोजबीन की गयी, पर वह नहीं मिला. 17 मई को स्थानीय थाना पुलिस को नीरज के अपहरण की बाबत आवेदन देकर सूचना दी गयी. बावजूद पुलिस के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. नीरज तीन भाई है. वह दिल्ली में यूपीपीसीएस की तैयारी करता है. हाल में गांव पर आया था. उसका अपहरण किसने व किस मकसद से किया था,
इसकी कोई खबर परिवार के सदस्यों को नहीं है. ग्रामीण सुनील पासवान व अन्य ने उपाध्याय दंपत्ति से मिल कर नीरज की बरामदगी पर खुशी जाहिर की. इधर, थानाध्यक्ष लालबाबू यादव ने बताया कि अपहरण का आवेदन मिलते ही जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी थी. दो दिन बाद उपेंद्र उपाध्याय द्वारा एक और आवेदन दिया गया और कहा गया कि मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement