आंधी-पानी से मक्का, मूंग, आम, लीची की फसल को नुकसान
Advertisement
किसान बेहाल, सड़कें खस्ताहाल
आंधी-पानी से मक्का, मूंग, आम, लीची की फसल को नुकसान सड़क पर जलजमाव से बढ़ी लोगों की परेशानी जगह-जगह बन गये हैं हैं बड़े गड्ढे शिवहर: जिले में वर्षा, आंधी व ओला से किसानों की मक्का, मूंग,आम, लीची की फसलें प्रभावित हुई. इससे किसान हलकान हैं. वही सड़के भी खास्ताहाल हो गयी हैं. वर्षा के […]
सड़क पर जलजमाव से बढ़ी लोगों की परेशानी
जगह-जगह बन गये हैं हैं बड़े गड्ढे
शिवहर: जिले में वर्षा, आंधी व ओला से किसानों की मक्का, मूंग,आम, लीची की फसलें प्रभावित हुई. इससे किसान हलकान हैं. वही सड़के भी खास्ताहाल हो गयी हैं. वर्षा के कारण फतहपुर- कनुआनी पथ में कहतरवा गांव में सड़क की हालत खस्ताहाल है. इस गांव के पास सड़क गड्ढ़े में तब्दील है. सड़क पर वर्षा के कारण जलजमाव की हो गया है. जिसके कारण वाहन चालकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
इस सड़क पर बने गड्ढ़े कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं. नगर के बिषहर स्थान के पास भी सड़क पर बने गड्ढ़े में जलजमाव हो गया है. इससे आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गुड़हन्नी से रामपुरकेशो पथ में गुडहन्नी गांव में सड़क पर जलजमाव है. जिससे लोग आवागमन की समस्या से जूझ रहे है. इधर बहुआरा से वेनीपुर पथ में भी आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस पथ का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना से कराया जा रहा था. किंतु विभागीय अनदेखी के कारण निर्माण कार्य मिट्टीकरण से आगे नहीं बढ़ सका है.
फिलहाल काम बंद है. इस कच्ची पथ पर वर्षा व जलजमाव के कारण आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. राजाडीह गांव से मध्य विद्यालय राजाडीह से आगे तक सड़क पर गंदगी व कीचड़ के कारण आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इधर मुंशी चौक से बराहीं पथ में भी वृंदावन गांव के पास जलजमाव हो गया है. इससे आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीण महबूब आलम, गणेश महतो, जितेंद्र कुमार, मगफुर आलम का कहना कि सड़क निर्माण पर करोड़ों रुपये भले ही खर्च की गये हो. किंतु सड़कों की दयनीय हालत विभाग की पोल खोलती है.
राशि उपलब्ध होने पर होगी मरम्मत : कार्यपालक अभियंता आरडब्लूडी प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मरम्मत के लिए राशि उपलब्ध होने पर मुंशी चौक से बरांही पथ पर कार्य होगा. कहा कि बहुआरा- वेनीपुर पथ एनएचपीसी करा रही है. इस संबंध में वे संबंधित पदाधिकारी से बात करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement